विद्यार्थी,खिलाडी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारीगण हुए सम्मानित
छरछेद गायत्री विद्या पीठ स्कूल की बालिकाओं ने की सुवा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर केंवट कर्मचारी उत्थान समिति के अध्यक्ष बसंत कैवर्त एवं कुलेश्वर निषाद अध्यक्ष केंवट (निषाद)समाज कसडोल परिक्षेत्र की अगुवाई में दोनों की पूरी टीम ने विगत कई दिनों से कड़ी परिश्रम की थी। यही कारण है कि कार्यक्रम पूर्ण सफल रहा। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सुश्री शकुंतला साहू विधायक कसडोल एवं एम आर निषाद अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड के अतिरिक्त मनोहर लाल निषाद, श्रीमती नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, सिद्धांत मिश्रा अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल, श्रीमती गायत्री कैवर्त्य उपाध्यक्ष प्रदेश केंवट(निषाद)समाज छ ग, आनंद राम निषाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, के आर कैवर्त्य पूर्व प्राचार्य एवं संरक्षक उत्थान समिति, गंगाराम कैवर्त्य पूर्व प्राचार्य, ने भी संबोधित किया।
समाज द्वारा सम्मान पाने वालों में 10वीं बोर्ड परीक्षा शिवम कैवर्त्य, नीलम, केशव, प्रिया, दीपांजलि, पूनम, मयंक, लक्की, गेतिका, हेमंत, नरेश, संजना, भविष्य, ऊर्वशी, योगिता एवं योगिता कैवर्त्य 12 वीं बोर्ड परीक्षा हितेश, साक्षी एवं शिवांगी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हीरेन्द्र कुमार एवं पूजा कैवर्त्य तथा राज्य स्तर के खिलाड़ी दानेश,दामिनी, लोकेश्वरी, ममता, हरिशंकर केशव प्रसाद, विक्रम, जयकिशन, भुनेश्वर, हेमंत विजय, यशवंत, अनिता, नेहा, रमा, प्रमोद, हरिश्चन्द्र, नेहा, विद्या, वृहस्पति, रीमा एवं रामेश्वरी तथा सेवानिवृत्त के आर कैवर्त्य, एच आर कैवर्त्य एवं बलदेव कैवर्त्य प्रमुख हैं।मंच संचालन अधिवक्ता उदित निषाद ने किया।वहीं आभार प्रदर्शन संरक्षक कुंडल कैवर्त्य ने किया।
इस अवसर पर केंवट कर्मचारी उत्थान समिति के सभीपदाधिकारी, सदस्यगण, केंवट समाज कसडोल परिक्षेत्र के पदाधिकारी ,सामाजिक कार्यकर्ता, समाज के नागरिक गण, छात्र-छात्राएं, सांस्कृतिक दल के लोगों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।