श्रेष्ठ कार्यों के लिए अधिकारी कर्मचारियों को अधीक्षक द्वारा सम्मानित कर बढ़ाया हौसला - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Friday, January 27, 2023

श्रेष्ठ कार्यों के लिए अधिकारी कर्मचारियों को अधीक्षक द्वारा सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

श्रेष्ठ कार्यों के लिए अधिकारी कर्मचारियों को अधीक्षक द्वारा सम्मानित कर बढ़ाया हौसला


गणतंत्र दिवस के अवसर पर वन कार्यालय बार में आयोजित समारोह संपन्न

       बार नवापारा(newstoday)गणतंत्र दिवस के मौके पर बार नवापारा अभ्यारण्य में उत्कृष्ट कार्यों के लिए वन अधिकारी,कर्मचारी के साथ ही दैनिक वन श्रमिकों को भी सम्मान समारोह में वन अधीक्षक आनंद कुदरिया ने प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस अभ्यारण्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजन पूर्व उन्होंने तोरण-ध्वज से सजे वन कार्यालय परिसर में तिरंगा फहरा कर अपने स्टाफ के साथ झण्डे की सलामी ली।
      सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय कार्यालय के बैठक कक्ष में किया गया।जिसमें बार नवापारा परिक्षेत्र एवं कोठारी परिक्षेत्र के वन अधिकारी,कर्मचारी दैनिक श्रमिक एवं पर्यटक ग्राम बार के सुरक्षा श्रमिकों को सम्मानित किया गया।
     इसमें वन क्षेत्रपाल बार नवापारा कृषाणु चन्द्राकार वानिकी एवं हैबिटेट मैनेजमेंट उत्कृष्ट कार्य, उपवन क्षेत्रपाल पवन कुमार सिन्हा काले हिरण एवं राजकीय पशु वन भैंसे के संवर्धन तथा वानिकी कार्यों के उत्कृष्ट प्रबंधन,वनपाल गीतेश कुमार बंजारे इको टूरिज्म एवं काले हिरणों के रखरखाव में उत्कृष्ट प्रबंधन,वनपाल गोपाल प्रसाद वर्मा रामपुर चारागाह विकास कार्य एवं वन्यप्राणी हेतु कक्ष क्रमांक 127 तालाब निर्माण में उत्कृष्ट कार्य,गेमगार्ड प्रदीप बन गोस्वामी वन प्रबंधन एवं वन सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य,वन चौकीदार लखन लाल साहू वन प्रबंधन एवं वन सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य,वन चौकीदार मोहम्मद आबीद खान वन प्रबंधन एवं वन सुरक्षा तथा परिक्षेत्र कार्यालय कोठारी में कार्यालयीन कार्य उत्कृष्ट,गेमगार्ड धनेश्वर ध्रुव एमएस ट्रिप्स में उत्कृष्ट कार्य, दैनिक श्रमिक हुपलाल यादव अधीक्षक कार्यालय बारनवापारा में कार्यालयीन कार्य में उत्कृष्ट, राकेश ध्रुव परिक्षेत्र बार नवापारा में रखे काले हिरणों के उचित देखभाल में उत्कृष्ट कार्य, राजेश पटेल बार नवापारा अभ्यारण्य में पर्यटकों उचित मार्ग दर्शक एवं देखरेख में उत्कृष्ट कार्य,दीपक यादव गाइड कार्य में उत्कृष्ट कार्य,नंदू विश्वकर्मा बैरियर सुरक्षा कार्य एवं विभागीय संदेशों को आदन-प्रदान में उत्कृष्ट कार्य के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।वहीं इसी तरह राजेश पटेल,धर्मेन्द्र कैवर्त,जामवंतीन साहू, योगेश यादव, मुकेश ठाकुर, यशवंत ठाकुर,नरेश यादव, नरेश प्रधान, रामजी यादव एवं पीलूराम कैवल्य आदि पर्यटक ग्राम बार के सुरक्षा श्रमिकों को सम्मान स्वरूप नगद राशि देकर सम्मानित भी किया गया।

Post Top Ad

ad inner footer