गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिवानी सम्मानित
सरगुजा(newstodat)राजस्थान में आयोजित मिनी गोल्फ की राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मिक्स डबल में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु मुख्य समारोह में सरगुजा के कलेक्टर कुंदन कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवानी सोनी मिनी गोल्फ की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है।
पूर्व में इन्होंने नेपाल, कुवैत तथा चीन में आयोजित वर्ड कप में भारत देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। शिवानी को सम्मानित किए जाने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ज्ञात हो की वर्तमान में शिवानी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में ब्रांड एंबेसेडर के रूप में अपना योगदान दे रही है।