राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रंगोली,चित्रकला के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता संदेश
बार नवापारा(newstoday)।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बार नवापारा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने अपने-अपने गांवों में रंगोली व चित्रकला के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जनजागरूकता संदेश दिया।अपने बनाए गए रंगोली व चित्रकला में उन्होंने निष्पक्ष व स्वच्छ मतदान कर अपील करते हुए बनो देश के भाग्यविधाता अब जागो प्यारे मतदाता का स्लोगन भी लिखा है।इन स्वयं सेवकों में निकिता ध्रुव,हेमिन डहरिया,भानमती,रत्ना ठाकुर,महिमा व शीतल ने आकर्षक रंगोली एवं चित्रकला सजाकर मतदाता दिवस पर यह जागरूकता संदेश मतदाओं में पहुंचाया गया है।