गणतंत्र दिवस पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Thursday, January 26, 2023

गणतंत्र दिवस पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

गणतंत्र दिवस पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

शिव ठाकुर बारनवापारा
    बार नवापारा(newstoday)गणतंत्र दिवस का पर्व वनांचल क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव के सरकारी स्कूलों व कार्यालय परिसरों के साथ ही साथ विशेष चौक-चौराहों में भी ध्वाजारोहण कर सलामी ली गई। मौके पर राष्ट्रागाण व राष्ट्रीय गीत का भी सामूहिक गायन किया गया।वहीं स्कूली बच्चों की देशभक्ति गीत-नारों से गुंजते प्रभातफेरी में जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन भी बड़ी संख्या में हिस्सा बने।बारनवापारा में स्कूल प्रांगणों के साथ ही पंचायत कार्यालय,वन कार्यालय व अस्पताल परिसर में भी तिरंगा झण्डा फहराया गया।राष्ट्रगान व राष्ट्रीय गीत गाकर झंडे को सलामी दी गई।गांव में जय जवान जय किसान नारे के साथ देशभक्ति गीतों से गुंजते प्रभातफेरी जुलूस में स्कूली बच्चों के साथ आम नागरिक संख्या बल में शामिल रहे।इस दौरान स्कूली बच्चों के हाथों में थामें हुए तिरंगा झण्डा,भारत माता की छाया चित्र के साथ ही छत्तीसगढ़ महतारी,बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्रों को जगह-जगह गांव की गलियों में पूजा-आरती भी ग्रामीण महिलाओं ने की। सम्पन्नता पूर्व स्कूलों समेत सभी कार्यक्रम स्थलों में प्रसाद वितरण भी किया गया।इसी तरह क्षेत्र के सरकारी स्कूलों व पंचायत मुख्यालयों में दोंद,मुड़पार,पाडा़दाह,सैइहाभाठा,सुरबाय,गुडा़गढ़,भिंभौरी,बफरा,रवान,मोहदा,ढेबा,ढेबी,आमगांव, अकलतरा,देवगांव,गबौद,चरौदा, बड़गांव आदि गांवों में भी तिरंगा झण्डा फहरा कर सलाम किया गया।ग्राम चरौदा स्थित अस्थाई कार्यालय परिसर में प्राथमिक कृषि साख सहकारी मर्यादित समिति बार ने भी ध्वज फहरा कर सलामी ली।

Post Top Ad

ad inner footer