बार सर्कल का एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन कल 10 फरवरी को आहूत
शिव ठाकुर,बारनवापारा
बार नवापारा(newstoday)।अखिल गोंडवाना गोंड समाज बार सर्कल का एकदिवसीय वार्षिक अधिवेशन ग्राम हरदी में शुक्रवार 10 फरवरी को आहूत किया गया है।इसमें साल भर के लेखाजोखा के साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा बाद कई प्रस्ताव भी पारित किए जा सकते हैं।साथ ही मौजूद प्रमुख प्रबुद्धजन सभा में अहम विषयों पर अपने विचार उद्बोधन देंगे।
इस वार्षिक कार्यक्रम आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर ग्राम के समाजबन्धु भव्य तैयारी में जुटे हुए हैं।इसके लिए सर्कल सचिव राज कुमार जगत द्वारा करीब माह भर पूर्व से ही पत्राचार के माध्यम से सर्कल अधीनस्थ समस्त ग्रामों के सामाजिक पंचों को सूचना प्रसारित किया जा चुका है।पत्र में वार्षिक अधिवेशन की रूपरेखा भी तय की गई है।जिसके तहत सभी कार्यक्रम निर्धारित समय अनुसार संचालित होंगे।
कार्यक्रम अवसर पर गत वर्ष 10 वीं एवं 12 वीं में अधिकतम अंकों से उत्तीर्ण हुए समाज के चुनिंदा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा।अधिवेशन सभा दिन के समय में सुबह 10 बजे से बुढा़देव की पूजन-आरती से शुभारंभ होगी।इसमें मातृ-पितृ शक्तियों के साथ ही युवा-युवती शक्तियों को भी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया गया है।समाज के सर्कल अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी समय पूर्व पहुंच कर शामिल होंगे।उक्ताशाय की जानकारी सर्कल कोषाध्यक्ष बलीराम नेताम ने दी।