शिव ठाकुर बार नवापारा
बार नवापारा(newstoday)अखिल भारतीय ध्रुव गोंड समाज बार चक 1 द्वारा अपने दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन को लेकर स्थानीय सामाजिक भवन का आकर्षक रंग-रोगन किया जा रहा है।साथ ही भवन परिसर में भोलेनाथ की भव्य मूर्ति को भी मूर्तिकार अंतिम रूप देने में जुटे दिखे।जिसकी स्थापना एवं अनवरण भी सामाजिकजन इस तय दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 5 फरवरी माघी पुन्नी के शुभ अवसर पर पूजापाठ के साथ करेंगे।जबकि इसके पहले दिन समाज के लेखा-जोखा से संबंधित कार्यक्रम में बार परिक्षेत्र 1 के सामाजिकबन्धु हिस्सा लेंगे।
सचिव रूपसिंह ध्रुव ने उक्ताशय की जानकारी में बताया कि बार परिक्षेत्र 1 आदिवासी ध्रुव गोंड समाज का इस साल होने वाले दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम के लिए ग्राम बार स्थित सामाजिक भवन का रंगरोगन कराया रहा है।साथ ही भवन परिसर में भोलेनाथ की भव्य प्रतिमा भी समाज द्वारा बनवाया जा रहा है।जिसकी पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम के मौके पर 5 फरवरी माघी पुन्नी को स्थापित कर अनवरण किया जाएगा।वहीं यहां पेंटरों से भी कई तरह के पेंट व लेख का कार्य कराया जा रहा है।इन दोनों तरह के कामों को मूर्तिकार नंदूराम विश्वकर्मा व आनंद सिंह विश्वकर्मा तथा पेंटर हेमकुमार दीवान व सुदामा दीवान अंतिम दौर के कार्यों को अंजाम देने में लगे हैं।कार्यक्रम आयोजन के लिए बाकी अन्य तरह की तैयारियां भी पदाधिकारी एवं समाज बन्धुओं द्वारा किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में बार चक 1 के समाज बन्धुओं के साथ-साथ आत्मीय जनों को भी आमंत्रित किया गया है।भोलेनाथ की भव्य मूर्ति स्थापना के शुभ अवसर पर सर्व आदिवासी समाज पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष मनराखन ठाकुर भी पहुंच कर पूजापाठ में शामिल होंगे।इसके साथ ही ध्रुव गोंड समाज बार चक 1 अध्यक्ष नंदलाल ठाकुर,उपाध्यक्ष भीखम सिंह,सचिव द्वय रूपसिंह ध्रुव व रामनाथ मरई,संचलाक कन्हैया लाल मरई,संरक्षक रामजी नेताम,कोषाध्यक्ष बसंत ठाकुर,जिला सदस्य कन्हैया लाल मरई,सलाहकार आनंद राम ध्रुव,पंचराम ध्रुव,ग्राम पंचायत बड़गांव सरपंच शोभाराम ध्रुव,पुजारी राम अवतार ध्रुव,समाज सेवक महेंद्र सिंह ध्रुव,पंचगण रंजीत ठाकुर,बसंत नेताम,भारत नेताम,टीकनेश छेदैय्या,बालमुकुंद मरई, आसराम मरकाम,करण छेदैय्या,तुलसी राम मरई,रिखीराम ध्रुव,धनीराम ध्रुव,झंडलू ध्रुव,प्यारे सिंह ध्रुव,प्रेम लाल ध्रुव,देवकुमार ध्रुव,बुजुर्गगण रामचरण ध्रुव व आनंद राम मरई के साथ ही समाज बन्धुओं की प्रमुख रूप से गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।