दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न
नियमितीकरण सहित तीन अन्य मांगों पर इसी माह से धरना आंदोलन करने बैठक में बनी सहमति
बार नवापारा(newstoday)।स्थानीय गोंडवाना भवन में दैनिक वेतनभोगी वन कर्मियों की जिला स्तरीय बैठक आहूत की गई।जिला संघ बलौदा बाजार द्वारा बुलाए गए इस बैठक में दैनिक वेतन भोगियों विभिन्न विषयों पर चर्चा बाद मुख्यत:चार बिंदुओं पर सर्वमत से प्रस्ताव पारित किया गया है।जिसमें मुख्य एवं बहुतप्रतीक्षीत मांग नियमितिकरण के साथ अन्य मांगें शामिल बताई गई है।इसके साथ ही इसे लेकर आगामी बैठक बलौदा बाजार में बुलाएं जाने की बात भी सामने आई है।जिसमें अंतिम रणनीति तय कर संभवतः फरवरी माह में सरकार के चुनावी वादों को लेकर पुनः नियमितिकरण सहित विभिन्न मांगों की पूर्ति के लिए धरना-आन्दोलन की बातें भी कही जा रही है।गुरूवार 2 फरवरी को बार नवापारा में सम्पन्न हुई इस बैठक में बलौदा बाजार वन मंडल के जिले भर के सभी वन परिक्षेत्र के दैनिक वन कर्मियों को आमंत्रित किया गया था।जिसमें मुख्य रूप संभाग अध्यक्ष सुधीर राव के साथ ही बलौदा बाजार ज़िला दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्याम लाल नेताम,जिला कोषाध्यक्ष नरेश भास्कर,जिला प्रमुख सलाहकार जगसिंह ध्रुव, बार नवापारा परिक्षेत्र सभापति बेनूराम यादव,जिला कार्यकारिणी सदस्य कैलाश यदू,बार नवापारा-कोठारी परिक्षेत्र अध्यक्ष पुरुषोत्तम कैवर्त,उपाध्यक्ष सुन्दर सिंह नेताम सहित पदाधिकारी व सदस्य करीब 50 की बड़ी संख्या में शामिल रहे।