जीवन लाल रात्रे
कसडोल(newstoday)कसडोल समीपस्थ ग्राम पंचायत पिसीद में जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा की पहल से वर्ष 2022-23 में 15वे वित्त योजना अंतर्गत 40 किलोवॉट का सोलर सिस्टम वार्ड नं 19 पैठू तालाब दशहरा मैदान में 5 लाख रुपये की स्वीकृत राशि से लगने से ग्रामीणों में हर्ष ब्याप्त है।जहाँ आये दिन बिजली पहुंचने के बाद भी रात में ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने पर अंधेरे में आना-जाना पड़ता था।लेकिन आज ग्रामीण क्षेत्र के चौराहों पर दस बजे के बाद सभी के लिए पहुंचना कठिन हो जाता है।अंधेरे में अनहोनी की आशंका बनी रहती है।ऐसे में इस समस्या को देखते हुए पंचायत वासियों की मांग अनुरूप ग्रामीणों की समस्या दूर करने के लिए जिला पंचायत सदस्य नवीन ने सोलर योजना का लाभ गांवों तक पहुँचाया इसके लिए सरपंच श्रीमती आसमति कंवर,सचिव गैसराम घृतलहरे,पंच लोकनाथ पटेल सहित सभी पंचगण व ग्रामीणों ने जिला पंचायत सभापति का आभार ब्यक्त किया किया है।