गोंडवाना गोंड समाज का एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन ग्राम मुड़पार में संपन्न - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Monday, March 6, 2023

गोंडवाना गोंड समाज का एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन ग्राम मुड़पार में संपन्न

गोंडवाना गोंड समाज का एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन ग्राम मुड़पार में संपन्न

     बार नवापारा(newstoday)अखिल गोंडवाना गोंड समाज बार राज्य का एकदिवसीय वार्षिक अधिवेशन ग्राम मुड़पार में आयोजित किया गया।इस अधिवेशन सभा में बतौर सभापति बार राज अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार पोर्ते ने शिरकत की।वहीं इसमें अखिल गोंडवाना गोंड समाज बार राज उपाध्यक्ष पल्टू राम मरई उपसभापति के रूप शामिल रहे।अधिवेशन की शुरुआत में कलश यात्रा एवं आराध्य देव बुढा़देव की पूजा-आरती से शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर मातृ-पितृ एवं युवा-युवती शक्तियों के रूप में बड़ी  संख्या में आगन्तुक सभी का सभापति,उपसभापति एवं पदाधिकारियों के साथ मंचासीन बाद पीला चांवल से स्वागत-सत्कार किया गया।बार राज वार्षिक अधिवेशन सभा का संचालन संतोष कुमार मरावी ने किया।इस मौके पर सभापति देवेन्द्र कुमार पोर्ते ने वर्तमान परिदृश्य एवं शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,प्रथा-परंम्परा आदि विभिन्न विषयों पर विचार उद्बोधन के साथ समस्त आगन्तुकों का हार्दिक स्वागत एवं आभार प्रकट किया।सभा अवसर पर सचिव शिवप्रसाद जगत द्वारा वार्षिक आय-व्यय प्रस्तुत किया गया।इसके पहले बार राज्य पदाधिकारियों का कार्यकाल पूरा होने से राज्य के लिए पदाधिकारियों का नवनिर्वान किया गया।जिसमें संरक्षक देवेन्द्र कुमार पोर्ते,अध्यक्ष मंगतू जगत,उपाध्यक्ष तेजराम पोर्ते,सचिव गुलाब सिंह पोर्ते,सहसचिव नरसिंह जगत,कोषाध्यक्ष प्रेमूसिंह जगत,महामंत्री भगवानी मरई,शिक्षा प्रभारी जनक राम नेताम,संगठन मंत्री सुरेन्द्र कुमार नागवंशी,मिडिया प्रभारी शिवप्रसाद जगत आदि प्रमुख पदाधिकारियों के साथ ही घसियाराम नेताम,जगेश्वर पोर्ते, भागीरथी पोर्ते,राजेन्द्र कुमार ओटी,संजीव कुमार नागवंशी,धनकुमार पालेश्वर,श्रवण जगत,चन्दूराम मरकाम व फिरन्ता पोर्ते आदि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को भी मौके पर सभापति की अनुमति से रायतुम सर्कल संचालक रामसिंह मरकाम ने शपथ पत्र पठन कर सामूहिक रूप से सभा में शपथ दिलाया।बाद सभापति ने सभी को शुभकामनाओं के साथ पदभारित किया।वहीं समाज के मेधावी चुनिंदा कक्षा दसवीं व बारहवीं के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रतिभावानों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।इसमें कक्षा दसवीं के लिए भूमिका पिता दयाराम देवगांव व खुलेश कुमार पिता सेतराम दोंद एवं कक्षा बारहवीं के लिए बिन्दू पिता नरोत्तम पाडा़दाह को सम्मान दिया गया।खेल के लिए गौतम पालेश्वर पिता अशोक पालेश्वर मुड़पार तथा बांसुरी वादक चन्द्र कुमार पिता भगवान सिंह खुड़मुड़ी का सम्मान किया गया।विचार अभिव्यक्त की कड़ी में प्रमुख रूप से बार सर्कल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जगत,खुड़मुड़ी सर्कल अध्यक्ष जनक राम नेताम,महिला प्रभाग उमाबाई मरई व संचालक रामसिंह मरकाम आदि शामिल रहे।मौके पर सम्मानित किए गए प्रतिभाशाली युवा-युवतियों ने भी अपने-अपने विचार सभा से साझा किए।जिसमें शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,पर्यावरण,खेल व संविधान आदि अनेक विषयों पर सारगर्भित रहा।इस दौरान मौजूद समाज के युवा-युवती व मातृ-पितृ शक्तियों के बीच बार राज्य अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार पोर्ते,उपाध्यक्ष पल्टूराम मरई,संरक्षक मंगतू जगत,कोषाध्यक्ष प्रेमूसिंह जगत,महामंत्री भगवानी मरई,संगठन मंत्री सुरेन्द्र कुमार नागवंशी,सचिव शिवप्रसाद जगत,सहसचिव गुलाब पोर्ते के साथ ही बार सर्कल अध्यक्ष महेंद्र सिंह जगत,उपाध्यक्ष गोवर्धन ओटी,खुड़मुड़ी सर्कल अध्यक्ष जनक राम नेताम,रायतुम सर्कल उपाध्यक्ष मेघनाथ नेताम,पदाधिकारीगण बार सर्कल सचिव राज कुमार जगत,कोषाध्यक्ष बलीराम नेताम,संचालक संतोष कुमार मरावी,खुड़मड़ी सर्कल सचिव बिशाखा पालेश्वर,रायतुम सर्कल सचिव भागीरथी जगत,शिक्षा प्रभारी कुंवर सिंह नागवंशी,संचालक रामसिंह मरकाम,महिला प्रभाग उमाबाई मरई वह राजदूत जनक राम जगत आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।

Post Top Ad

ad inner footer