पुलिस विभाग का फ्लैग मार्च,होली एवं शब-ए- बारात पर्व को लेकर विभाग मुस्तैद
पिथौरा(newstoday) स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा होली पर्व को लेकर आज नगर में एसडीओपी प्रेमलाल साहू एवं थाना प्रभारी शिवानन्द तिवारी की अगुवाई में नगर के प्रमुख मार्गों में फ्लैग मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया। इसका उद्देश्य आगामी दिनों होली के पर्व पर आपसी सौहाद्र, भाईचारा के साथ होली पर्व मनाये जाने को लेकर था। फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी एवं विभाग की शासकीय वाहनों का लंबा काफिला सायरन बजाते हुए थाना परिसर से निकलकर विभिन्न मार्गों, चौक - चौराहों से होते हुए थाना परिसर में पहुंचकर समाप्त हुआ।
देखें वीडियो
होली को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सजग एवं मुस्तैद दिखाई दे रही है। होली को लेकर ही गत 5 मार्च को शांति समिति की बैठक पत्रकारों, गणमान्य नागरिक, समाज प्रमुख, व्यापारिगण, एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई थी। हिन्दू एवं मुश्लिम के पर्व होली एवं शब-ए-बारात एक साथ होने के कारण
विभाग सतर्क हो गया है तथा
जबरदस्ती रंग न डालने की हिदायत सहित अनेक बिंदुओं पर बैठक में सविस्तार चर्चा हुई थी। बहरहाल आज का फ्लैग मार्च सोमवार साप्ताहिक बाज़ार होने के कारण असरकारक साबित होगा।