पंचायत सचिवों का अनिश्चित कालीन हड़ताल 12वें दिन भी जारी - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Tuesday, March 28, 2023

पंचायत सचिवों का अनिश्चित कालीन हड़ताल 12वें दिन भी जारी

पंचायत सचिवों का अनिश्चित कालीन हड़ताल 12वें दिन भी जारी

पंचायतों का कामकाज ठप ग्रामीण इधर-उधर भटकने को मजबूर

     कसडोल(newstoday)जीवनलाल रात्रे।आज पंचायत सचिवों का 12वें दिन भी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है पंचायत भवनों में ताला लटका हुआ है जिसके चलते काम-काज को लेकर ग्रामीण इधर-उधर भटकने को मजबूर हो गए हैं।उलेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में ग्राम पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के विषय में कोई भी प्रावधान नहीं होने से प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आवाहन पर जिला व ब्लॉक सचिवों द्वारा अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी गई है।जहाँ कसडोल ब्लॉक के पंचायत सचिवों ने 16 मार्च शुक्रवार से जनपद पंचायत कसडोल के सामने धरना प्रदर्शन अनवरत जारी है।पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ने कहा कि पंचायत सचिवों द्वारा शासकीय करण की मांग को लेकर पूर्व में आंदोलन किया गया था।राज्य सरकार द्वारा पंचायत सचिवों को शासकीयकरण किए जाने का वादा किया गया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में सचिवों के शासकीयकरण के विषय में कोई भी प्रावधान नहीं किया गया जिससे हम पंचायत सचिवों में रोष ब्याप्त है।भुपेश सरकार की वादाखिलाफी से परेशान होकर हम अपनी मांगों को लेकर यह हड़ताल कर रहे हैं तथा इस बार आर-पार की लड़ाई के लिए हम सब कटिबद्ध हैं।वही इन पंचायत सचिवों का हड़ताल पर चले जाने से पंचायतों में ताला लटका हुआ है पंचायतों का काम ठप पड़ गया है ,ग्रामीणों को कामकाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।पंचायत सचिव पंचायती राज का आधार स्तंभ होने के साथ शासन-प्रशासन की विभिन्न योजनाओं को जमीनी क्रियान्वयन में अहम भागीदारी देने के साथ ही शासन के अनेकों विभागों के कार्यों को अंतिम छोर तक पहुँचाने का काम करते हैं।पंचायत सचिवों द्वारा कोरोना काल के समय में भी कोविड टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने हर घरों में दस्तक देकर लाभ दिलाया था साथ ही राज्य सरकार की चल रही महत्वकाँक्षी योजना नरवा,गरवा, घुरवा बाड़ी के तहत गौठान निर्माण कार्य गोबर खरीदी का कार्य भी किया जा रहा है,परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद शासकीय करण नहीं होने से पंचायत सचिवों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।धरना प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू के नेतृत्व में रामगोपाल यदु,चैत राम टंडन,कमलदास मानिकपुरी,वेदप्रकाश वर्मा,श्यामानंद साहू,रामनाथ पैकरा,प्रहलाद चौहान,नंद कुमार कैवर्त,मोतीलाल निर्मलकर,शशि भूषण नायक,शिवकुमार साहू,उमा पैकरा,चंदाबाई कुम्हार,सहित बड़ी संख्या में पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

Post Top Ad

ad inner footer