बिलाईगढ विधानसभा के वनांचल बया मंडल में प्रोफेसर बम्हानंद ने किया जनसम्पर्क
कसडोल(newstoday)जीवनलाल रात्रे।बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बया मंडल के वनांचल क्षेत्र का सघन जनसम्पर्क के अंतर्गत गत दिनों 25 मार्च शनिवार को ग्राम बया में स्थित गायत्री मंदिर में पहुंचकर गायत्री माता एवं गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा व माता भगवती देवी शर्मा का पूजा अर्चना कर जनसम्पर्क की शुरुआत किया।माता गायत्री से क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि की कामना की,ग्राम बया के ग्रामीण जन चैतराम नायक महामंत्री भाजपा मंडल बया, गुहा राम साहू कोषाध्यक्ष मण्डल बया, लखन लाल साहू, विकास अग्रवाल , डूमररपाली पहुँचकर बया मंडल अध्यक्ष देवानंद नायक, सरपंच दुर्गा प्रसाद नायक, शेखर प्रधान, शहस राम यादव, भागीरथी यादव से मुलाकात कर पार्टी गतिविधि की जानकारी लेकर एकजुटता के साथ पार्टी की मजबूती हेतु पार्टी हित में कार्य करने विचार मंथन किया।अपने जन सम्पर्क के दौरान चांदन,अमरुवा,गोलाझर, देवरुंग,राजादेवरी, कुम्हारी, कुर्राडीह,कोठारी,चिखली में पार्टी कार्यकत्ताओं से भेट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया भेट के दौरान वनांचल वासियों का दर्द व गुस्सा वर्तमान सरकार के खिलाप देखने-सुनने को मिला। उपस्थित वनांचल आदिवासी भाई एवं बहनों ने अपनी दुःखड़ा सुनाते हुए बताया काय गुठियाबो बाबू हमन जेन ल बोट देके विधायक नेता बनायेहन तेन ह पांच साल होगें कतीकूती बिलम गेहे दर्शन नई ये ,हमन ल अपन हाल म छोड़दिस देखव न गांव म पानी के समस्या,बिजली के समस्या, इलाज के समस्या,वृद्धापेंशन के समस्या, बेरोजगारी के समस्या, बढ़त महंगाई के समस्या,वन अधिकार पट्टा,आवास नईये, जंगल म जलाऊ लकड़ी लायबर कर्मचारी मन तरसावथे,आदि बाते बताया गया।जनसम्पर्क के दौरान ग्राम कुम्हारी में बिंझवार परिवार के भगतराम बरिहा की बेटी की शादी में शामिल होकर उन्हे आशीष प्रदान किया व उपस्थित क्षेत्र के मेहमानों से मुलाकात किया। भेट मुलाकात प्रमुख रूप से कुंज राम चौहान, लक्ष्मण बिंझवार,लखन चौहान, मिलाप बरिहा, बल्टू बरिहा, हरदयाल बरिहा,सीता बाई चौहान, प्रेमलाल बरिहा, भगत राम बरिहा, महंत राम साहू, जयसिंग बारिहा, नीक राम बरिहा, फूल साय बारिहा, सरजू कुमार बरिहा, भिखारी लाल बरिहा, भगत नायक, मुन्ना नायक, सुजीत पटेल, गोरेलाल नायक, दिग्पाल साहू, लोकनाथ निर्मर कर, शत्रुहन साहू, राधेश्याम दीवान, कामराज चौहान, राजू दीवान, भूषण डडसेना, वेदराम डडसेना, शत्रुहन चौहान, सुखमोती चौहान, आदि ग्रामीण जनों से मुलाकात किया।