जिलास्तरीय तेंदूपत्ता फड़मुंशी संघ का एकदिवसीय धरना सम्पन्न - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Thursday, March 16, 2023

जिलास्तरीय तेंदूपत्ता फड़मुंशी संघ का एकदिवसीय धरना सम्पन्न


 जिलास्तरीय तेंदूपत्ता फड़मुंशी संघ का एकदिवसीय धरना सम्पन्न

जीवनलाल रात्रे

     कसडोल(newstoday)छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति फड़मुंशी संघ ने 13 मार्च सोमवार को बलौदाबाजार जिला में अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर बलौदाबाजार को ज्ञापन सौंपा।तेंदूपत्ता फड़मुंशी संघ के द्वारा लिखित स्वहस्ताक्षरित कलेक्टर को दिये गए आवेदन में मांग किया गया है कि विगत सन 1988-89 से कार्यरत फड़ मुंशी कर्मचारियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभान्वित करते हैं उनको भूपेश सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही 10 दिन के भीतर फड़ मुंशियों को कमीशन छोड़कर मासिक मानदेय देना का वादा किया जो आज पर्यंत तक सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया है।लघु वनोपज फड़ मुंशियों द्वारा दिये गए आवेदन में यह भी मांग किया गया है कि तेंदूपत्ता फड़ मुंशियों को नियमित कर कलेक्टर दर पर  मानदेय राशि देने की मांग के साथ हर साल तेंदूपत्ता फड़ मुंशियों का नियुक्ति भी बंद किया जावे।इस एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में करण सिंह यादव,लोकनाथ रात्रे,विष्णु प्रसाद सेन,रामेश्वरदास टंडन,डमरू लाल प्रधान,प्रहलाद सिंह पैकरा,श्रीमती श्याम बाई, मोहन लाल यादव,एवं संतोष बरिहा सहित सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी शामिल रहे।

Post Top Ad

ad inner footer