जनपद अध्यक्ष सिद्धान्त मिश्रा ने निःशक्त जनों को प्रोत्साहन राशि का किया वितरण - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Thursday, March 16, 2023

जनपद अध्यक्ष सिद्धान्त मिश्रा ने निःशक्त जनों को प्रोत्साहन राशि का किया वितरण


 जनपद अध्यक्ष सिद्धान्त मिश्रा ने निःशक्त जनों को प्रोत्साहन राशि का किया वितरण

जीवनलाल रात्रे

    कसडोल(newstoday)जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत गत दिनों उप संचालक समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित निःशक्त जनों को प्रोत्साहित कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहतरा(क),दर्रा(क),चरौदा(क),मुड़ियाडीह में पहुंचकर जनपद अध्यक्ष सिद्धान्त मिश्रा ने निःशक्त दंपति को पचास हजार रुपये का चेक प्रदाय कर प्रोत्साहित कर आशीर्वाद दिया।इस कार्यक्रम में दिव्यांगों के लिये विशेष तौर पर मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए शासन के अनुसार स्वास्थ्य में दिये गए निर्देशानुसार दिव्यांग जनों का प्रमाणीकरण किया जाना व विभिन्न प्रकार के दिव्यांगता के आस्थि,मूकबधिर,श्रवण बाधित,सिकासेल,बौद्धिक मंदता,दिव्यांग जनों का प्रमाणीकरण किया गया।तथा शिविर में नवीन राशनकार्ड बनाया गया।साथ ही यूडीआईडी कार्ड का पंजीयन किया गया।इसके लिए शासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के पहले इन सभी ग्राम पंचायतों में मुनादी करा कर जानकारी दी गई थी।ताकि कोई भी दिव्यांग हितग्राही छत्तीसगढ़ शासन की जन कल्याण कारी योजना से वंचित न हो।तथा इस योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

Post Top Ad

ad inner footer