वनाधिकार को लेकर महा ग्रामसभा में संग्राम की बनेगी रणनीति
10 ग्रामों के सरपंच सहित ग्रामवासी रहेंगे ग्राम बार में उपस्थित,बैठक की तिथि तय
शिव ठाकुर/जीवनलाल रात्रे
बारनवापारा(newstoday)दिनांक 10 मई को ग्राम बार में रखी जाएगी, महा ग्राम सभा। इस महा ग्राम सभा में बारनवापारा वानांचल के 10 ग्राम पंचायत के वनाधिकार समिति के सदस्य, सरपंच सहित ग्राम वासी उपस्थिति देंगे। इस महा ग्राम सभा में बारनवापारा क्षेत्र के वनाधिकार दावों का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पाने से इस महासभा के माध्यम से मुख्यमंत्री से मिलने व बलौदा बाजार जिलें के अधिकारियों द्वारा कि जा कमजोरी को अवगत कराया जाएगा। व संबंधित अधिकारियों को पद से मुक्त के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
साथ हि बिजली, सड़क, नेटवर्क व क्षेत्र में हों रहें बड़े पैमाने के फर्जीवाड़े के बारे में अवगत कराया जाएगा। इस वर्ष मांग पूर्ण नहीं हो पाया तों चुनाव बहिष्कार का भी योजना यह महा ग्रामसभा तय करेंगी। यह जानकारी हमारे जनपद अध्यक्ष श्री रामचरण यादव जी व हमारे मंडी अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम प्रधान जी, मंगतु जगत जी, अमरध्वज यादव जी ने दी हैं।