आदिवासी कन्या छात्रावास बारनवापारा में अभी तक नहीं बन पाया मुख्यमंत्री सुगम सड़क - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Tuesday, April 18, 2023

आदिवासी कन्या छात्रावास बारनवापारा में अभी तक नहीं बन पाया मुख्यमंत्री सुगम सड़क


 आदिवासी कन्या छात्रावास बारनवापारा में अभी तक नहीं बन पाया मुख्यमंत्री सुगम सड़क

देर शाम के अंधेरे में विधायक चंद्रदेवराय ने किया था भूमिपूजन

    जीवनलाल रात्रे/शिव ठाकुर बारनवापारा

  कसडोल/बारनवापारा(newstoday)मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना एक महात्वाकांक्षी योजना है।जिसके तहत विभिन्न छात्रावास भवनों में रहवासी छात्र-छात्राओं के सहूलियत एवं स्वच्छ,साफ सुथरा सुरक्षित मार्ग मुहैया कराने के मद्देनजर एक तय मापदंड में क्रांकीट सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।इस योजना के तहत ही कसडोल विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम बार नवापारा स्थित आदिवासी कन्या आश्रम बार के लिए साल 2021-2022 में अनुबंध क्रमांक 87/डीएल अनुबंध राशि 15 लाख 66 हजार रुपए से 2 माह के निर्धारित समयावधि में पूर्णता होने वाले सीमेंट क्रांक्रीट पहुंच मार्ग निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव प्रसाद राय की मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया गया है।अनुबंध के तहत इसका कार्य आरंभ दिनांक 31/01/2022 है।लेकिन यहां इस योजना से निर्मित होने वाला सीमेंट क्रांक्रीट पहुंच मार्ग की बात तो छोड़िए अब तक इसकी नींव भी नही नज़र नही आ रही है।मगर उल्लेखित बातों को आप तब ही सच मानेंगे।जब शायद आपको इसके भूमि पूजन संबंधी वह शिलालेख यहां के किसी कोने में धूल फांकता दिख जाए जिसका विनीत कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदा बाजार है।लेकिन हम यह नही बता सकते कि साल 2023 का अप्रैल माह भी करीब बारह दिनों में गुजर जाएगा।मगर 31/01/2022 से आरंभ एवं दो माह में पूर्ण होने वाले 15.66 लाख रुपए के इस अनुबंधित सीमेंट कांक्रीट सुगम मार्ग को ठेकेदार अशोक यादव कब तक सुगम कर पायेंगे।वहीं इस संबंध में पीडब्ल्यूडी एस.डी.ओ, पी.के गुप्ता से फोन कर संबंधित मामले के बारे जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि सुगम सड़क योजना की अलाटमेंट नहीं होने की बात करते कहते हैं कि ठेकेदार द्वारा  पहले किए गए हुआ कामों का भुगतान नहीं हुआ होगा इसलिए काम चालू नहीं किया होगा, ठेकेदार द्वारा आलाटमेंट होने पर काम शुरू हो जाएगा।

Post Top Ad

ad inner footer