जंगल क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया वन विभाग
शिव ठाकुर
बार नवापारा(newstoday)बार नवापारा से बरबसपुर मुख्य मार्ग पर बालमदेही नदी के पास से अभ्यारण्य की संयुक्त वन सीमाएं समीपवर्ती परिक्षेत्र लवन व वन विकास निगम रवान की आपसी वन सीमाओं से विभक्त है।यही पड़ोसी सीमा रवान परिक्षेत्र के वन खण्ड में गत दिनों लगी भीषण आग की लपटों से प्रभावित पेड़-पौधें झुलसने के साथ ही कई एक जंगली जड़ी बूटियां व विभिन्न तरह के वन सम्पदाएं भी जलकर खाक हो गए हैं।इस दौरान अनियंत्रित आग पर वन अमलें काबू पा लेते। उससे पहले ही करीब दो हेक्टेयर क्षेत्रफल को आग ने अपने आगोश में लेकर वन को भारी नुकसान पहुंचा चुका था।इस संबंध में वन विकास निगम रवान परिक्षेत्र अधिकारी ए.एक्का मोबाइल संपर्क से कक्ष क्रमांक डिप्टी साहब से कन्फर्म करने की बात करते कहते हैं कि करीब दो हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली आग बुझा दी गई है।इससे नुकसान नही हुआ है।आग शरारती तत्वों या फिर महुआ बीनने वालों की वजह से लगी होगी।वहीं उनसे वन खण्ड कक्ष क्रमांक सी 103 बालमदेही नदी के पास जंगल की आग का जिक्र किया गया।बहरहाल वन अमलों को जंगल में लगने वाली किसी भी तरह की आग से सजग रहना होगा।ताकि वनों को आग से कोई किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे।और गर्मी के दौर में व्याकुल रहते वन्यजीव-जंतुओं को सुरक्षित चारे-पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।आगामी सीजन तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य का भी है।ऐसे में उच्च गुणवत्ता की लालसा भी कही जाती है।