पिथौरा(newstoday)छ.ग. प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर पं. क्र. 122202124364 के आह्वान पर जिले में संचालित सभी सेवा सहकारी समिति में कार्यरत कर्मचारी अपनी 3 सुत्रिय मांगों जिनमें प्रमुख रूप से 01. नियमितिकरण 02 वेतन मान सरकारी कर्मचारी के समरूप 03. जिला सहकारी बैंक में सीधी भर्ती पर रोक उपरोक्त तीन सूत्रिय मांगों हेतु संघ की ओर से छ.ग. शासन से मांग की गई है।किन्तु आज पर्यन्त तक पूर्ति नहीं होने के कारण जिले के समस्त सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारी विगत 22 मई से 27 मई 2023 तक काली पट्टी लगाकर आंदोलन स्वरूप कार्य कर रहे हैं। आगामी 1जून से समस्त सहकारी समिति कर्मचारी द्वारा अनिश्चित कालिन हडताल पर रहेगें। जिससे जिले के समस्त समिति द्वारा संचालित उपभोक्ता दुकान खाद, बीज, नगदी केसीसी वितरण प्रभावित होगा। उक्त आशय की जानकारी जिला अध्यक्ष तुलाराम ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
1 जून से सहकारी समिति के कर्मचारी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन पर रहेंगे