खास खबर: मोदी की रैली भूपेश के संभाग में होने की संभावना
रायपुर(newstoday) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 2019 के बाद अंतत: छत्तीसगढ़ का आना तय हाे गया है, हालांकि अभी तिथि तय नहीं है लेकिन अगले माह वे आएंगे। जहां वे दो सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होंगे, वहीं बड़ी रैली भी करेंगे। पीएम की रैली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ही संभाग दुर्ग में हाेने की भरपूर संभावना है, इसके पीछे दाे कारण है, पहला उनके सरकारी कार्यक्रम जहां दुर्ग संभाग में है, वहीं मुख्यमंत्री के बढ़ते कद के कारण भी रैली उनके गृह संभाग में कराई जाएगी। प्रदेश भाजपा संगठन प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर अपनी तैयारी कर रहा है। इसी के साथ सरकारी कार्यक्रमों की भी तैयारी चल रही है।भाजपा संगठन अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर मोर्चा खोला गया है, वहीं अब विधानसभा चुनाव का आगाज भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर एक माह तक होने वाले कार्यक्रमों में हर लोकसभा में आमसभा भी हाेगी। इसमें केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय नेताओं को बुलाया जाएगा। भाजपा ने अभी से बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई है।
दाे सरकारी कार्यक्रम भी
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर 30 मई से देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 51 रैलियां होंगी। इसका आगाज 30 और 31 मई को मप्र और हरियाणा से होगा। जून में प्रधानमंत्री मोदी की एक रैली छत्तीसगढ़ में भी होगी। इसको लेकर तैयारी चल रही है। इसी के साथ प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में भारत माला सड़क का उद्घाटन भी करेंगे। इसी के साथ भिलाई के आईआईटी का लोकार्पण कार्यक्रम भी होगा।
हर लोकसभा में बड़ी आम सभा
भाजपा ने हर लोकसभा में एक-एक आम सभा करने की तैयारी की है। इसको लेकर जिलों में बैठकों का दौर चल रहा है। इसमें तय किया जाएगा कि किस लोकसभा में कहां पर आमसभा होगी। हर आम सभा में 50 से एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। हर सभा में जहां प्रदेश के सभी दिग्गज नेता रहेंगे, वहीं दिल्ली से किसी केंद्रीय मंत्री या राष्ट्रीय स्तर के नेता को बुलाया जाएगा। इन आम सभाएं के बहाने भाजपा का बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने और राज्य सरकार पर हमला तेज करने की रणनीति है।