CM भूपेश ने एक ही दिन में खोले हज़ारो सरकारी नौकरियों के रास्ते, अब 352 उप अभियंताओं के नियुक्ति आदेश जारी
रायपुर(newstoday) आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में नियुक्ति आदेशों की आई बाढ़ आ गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर विभागों द्वारा लगातार निकाले जा रहे नियुक्ति आदेश और बड़ी संख्या में भर्ती के रास्ते खुल गए है. आज जल संसाधन विभाग में 352 उप अभियंताओं के नियुक्ति आदेश जारी किये गए है. साथ ही तकनीकी शिक्षा विभाग में ITI में 41प्रचार्या पदों पर भी भर्ती निकाली गई है.
आज ही स्कूल शिक्षा विभाग ने द्वारा 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक तथा 432 व्याख्याता के पदों पर सीधी भर्ती होगी।
इससे अलावा आज ही छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा सहायक ग्रेड-3 के 19 पदों पर भर्ती आदेश जारी कर दिए गए है।