कृषि उपज मंडी भुरकोनी के लिए होगा सीसी रोड का निर्माण - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Saturday, June 24, 2023

कृषि उपज मंडी भुरकोनी के लिए होगा सीसी रोड का निर्माण

कृषि उपज मंडी भुरकोनी  के लिए होगा सीसी रोड का निर्माण


संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में भूमि पूजन हुआ संपन्न


बागबाहरा(newstoday)खल्लारी विधानसभा अंतर्गत ग्राम भूरकोनी में कृषि उपज उपमंडी में  18.50 लाख रूपए की लगत से बनने वाली सी.सी. रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के कर कमलों से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पिथौरा मंडी अध्यक्ष कार्तिक राम ठाकुर ने की।

वही विशेष अतिथि की आसंदी पर पीठ और कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य करण सिंह दीवान , मंडी सदस्य रामकुमार पटेल, वीरेंद्र प्रधान, मनोज प्रधान, ग्राम पंचायत भुरकोनी के सरपंच दिनेश अग्रवाल विराजमान रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम देवी देवताओं की पूजा अर्चना से हुई तत्पश्चात संसदीय सचिव श्री यादव व उपस्थित अन्य अतिथियों के कर कमलों से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ।

तत्पश्चात उद्बोधन का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार किसानों की सरकार है और यह पहली सरकार है जिसने किसानों के हित में फैसला लेते हुए किसानों को देश का सर्वश्रेष्ठ समर्थन मूल्य देते हुए अन्नदाता का हाथ मजबूत किया है।

श्री यादव ने बताया कि राज्य की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार लगातार किसानों की आर्थिक स्थिति के सुधार के लिए प्रयासरत है विभिन्न योजनाओं का निर्माण कर उनका क्रियान्वयन करते हुए किसानों को और समृद्धि बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

इस दौरान संसदीय सचिव श्री यादव ने आने वाले विधानसभा चुनाव के विषय में ग्रामीण जनों से चर्चा की उक्त चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री यादव को आश्वस्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का ग्रामीण और कृषक वर्ग अपने छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हैं और आने वाले समय में भी पूर्व की भांति उनके हाथ को मजबूत करते हुए पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए कृत संकल्प है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नंदलाल भाई सियाराम चक्रधारी ओमप्रकाश चक्रधारी महेश्वरी ठाकुर राकेश तिवारी अखिलेश चक्रधारी कमल साहू खीर राम जगत नाथूराम यादव सोम प्रकाश साहू चूवालाल ठाकुर कोम सिंह ठाकुर भुवन साहू नारायण साहू गजेंद्र सिंह गुरु सुबे लाल ठाकुर सोहन दास वैष्णव मालिक राम ठाकुर खिलावन चक्रधारी फिरोज चक्रधारी कृष्ण कुमार दीवान चमार राय बरिया सुधीर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जन, ग्रामीण जन तथा बड़ी संख्या में कृषक जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री सुदर्शन जी ने किया।

Post Top Ad

ad inner footer