बागबाहरा नगर के भानपुर में आयोजित हुआ भेंट मुलाकात कार्यक्रम - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Saturday, June 24, 2023

बागबाहरा नगर के भानपुर में आयोजित हुआ भेंट मुलाकात कार्यक्रम


 बागबाहरा नगर के भानपुर में आयोजित हुआ भेंट मुलाकात कार्यक्रम

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने सुनी समस्याएं, प्राथमिकता के आधार पर किया समस्याओं का निराकरण


  बागबाहरा(newstoday)खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रमुख व्यवसायिक नगर बागबाहरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 भानपुर में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव का एक मुलाकात कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान क्षेत्र के निवासियों ने संसदीय सचिव के समक्ष अपनी समस्याएं रखी जिसका संसदीय सचिव श्री यादव ने प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया और अधिकारी कर्मचारियों को भी उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

  इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने जहां उपस्थित जनता को राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी , वहीं  आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हाथ को मजबूत करने तथा पुनः छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार के निर्माण के लिए जनता जनार्दन से आह्वान किया।

  जिस पर उपस्थित जनों ने समवेत स्वर में संसदीय सचिव श्री यादव को आश्वस्त कराया कि आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता  कांग्रेस पार्टी और अपने छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ खड़ी है और निश्चित ही आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।

  इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष हीरा सेतराम बघेल, एल्डरमैन नवनीत सलूजा, पार्षद गण रामकुमार ठाकुर, मंता यादव डेमन ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि ताम्रध्वज बघेल, विष्णु महानंद अजय ठाकुर पुष्पेंद्र चंद्राकर गणेशशर्मा,लखबीर छाबड़ा, राजेश सोनी,  फूलसिंह ध्रुव करतार नायक उत्तम शर्मा हरिशंकर यादव दुर्गा सागर बलवीर बग्गा, समीम खान,सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी बागबाहरा एवं नगर पालिका स्टाफ सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक गण तथा नगरपालिका व खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे हुए ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Post Top Ad

ad inner footer