बागबाहरा(newstoday) खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम तरपोंगी में 55 लाख रुपए की लागत से पानी टंकी का निर्माण कार्य होगा जिसका भूमि पूजन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में विगत दिनों संपन्न हुआ।
जैसे ही संसदीय सचिव श्री यादव का काफिला पानी टंकी निर्माण कार्य के भूमि पूजन के लिए पहुंचा ग्राम वासियों ने भव्य आतिशबाजी व गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया। तत्पश्चात लोक नर्तक दल के कलाकारों के द्वारा उनकी अगुवाई की गई । भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम देवी देवताओं की पूजा अर्चना से हुई तत्पश्चात संसदीय सचिव श्री यादव व उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से भूमि पूजन संपन्न हुआ।
भूमि पूजन के पश्चात अतिथि उद्बोधन का दौर प्रारंभ हुआ जहां संसदीय सचिव श्री यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और इन 5 सालों में उपलब्धियों पर सारगर्भित उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती सुमित्रा बरिहा मोहन कुलदीप रमेश साहू तूफान दीवान संत कुमार साहू समालिया यादव माखन साहू चेतन यादव हीराचंद यादराम ध्रुव मोतीलाल पांडे पुरुषोत्तम पटेल परदेशी राम गुरु चंदू साहू के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण , ग्रामीण जन, कांग्रेस जन तथा माताएं बहने उपस्थित रहे।