विधायक प्रतिनिधि के दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे संसदीय सचिव - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Sunday, July 9, 2023

विधायक प्रतिनिधि के दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे संसदीय सचिव


 विधायक प्रतिनिधि के दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे संसदीय सचिव


बागबाहरा(newstoday)खलारी विधायक के प्रतिनिधि एवं किसान कांग्रेस महासमुंद के जिलाध्यक्ष स्वर्गीय देवानंद निर्मलकर का आकस्मिक निधन हो गया। जिसका दशगात्र कार्यक्रम आज भीमखोज खल्लारी में संपन्न हुआ जिस में शामिल होने के लिए आज छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव खल्लारी पहुंचे जहां उन्होंने स्वर्गीय श्री निर्मलकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वर्गीय श्री निर्मलकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने कहा कि देवानंद निर्मलकर कांग्रेस के मजबूत कार्यकर्ता थे। जिन की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती।

चुनाव संचालन के साथ-साथ श्री देवानंद कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कमेटी के द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन करने में तत्पर रहते थे और बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया करते थे जिसे कभी भुलाया न जा सकेगा और उनकी कमी सदैव खलती रहेगी।

दशगात्र कार्यक्रम में जहां संसदीय सचिव श्री यादव ने एक और मृत आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया वही शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया तथा परमात्मा से उन्हें शोक संवेदना सहन करने की शक्ति हेतु प्रार्थना की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर, मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर,ग्रामीण कांग्रेस कमेटी बागबाहरा के अध्यक्ष रवि निषाद, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर,  सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष मनोहर ठाकुर, संतोष पटेल कार्तिक राम गणेश शर्मा समीम खान मोहन कुलदीप चंदू साहू खोमेश साहू विष्णु महानंद नवनीत सलूजा नंद कुमार निषाद तूफान दीवान शहजान पाशा नवनीत सलूजा चंद्रहास साहू रेखराज बाघ दुर्गेश यादव मनोहर पटेल हरिशंकर यादव सहित महासमुंद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे हुए जनप्रतिनिधि गण कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Post Top Ad

ad inner footer