PM मोदी आज छत्तीसगढ़ काे देंगे दस योजनाओं की सौगात, भूपेश भी होंगे साथ
रायपुर(newstoday) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पहुंचने वाले हैं। वे यहां पर 76 सौ करोड़ की दस योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही चार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डॉ. मनसुख मांडविया, अश्विनी वैष्णो, हरदीप पुरी के अलावा उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और राज्य मंत्री वीके सिंह भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के ठीक बाद आम सभा होगी।
प्रधानमंत्री तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। विमानतल से हेलीकॉप्टर से सीधे साइंस कॉलेज के मैदान पहुंचेंगे। पीएम के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर रहेंगे। इसके लिए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मैदान में तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। अगर मौसम खराब रहा तो विमानतल से साइंस कॉलज तक प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री सड़क मार्ग से साइंस कॉलेज पहुंचेंगे। विमानतल से लेकर साइंस कॉलेज तक ग्रीन कारीडोर बनाने की भी पूरी तैयारी है।
पहले सरकारी योजनाओं का कार्यक्रम
साइंस कॉलेज के मैदान में सरकारी योजनाओं का कार्यक्रम पहले होगा। 76 सौ करोड़ की दस परियोजनाओं का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में ही चार केंद्रीय मंत्री एक राज्य मंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद होगी सभा।
सभा में फूकेंगे चुनावी बिगुल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम सभा के माध्यम से प्रदेश में चुनावी बिगुल फुकेंगे। प्रदेश भाजपा संगठन ने इसको लेकर बड़ी तैयारी की है। मौसम काे देखते हुए वाटरप्रूफ डोम बनाए गए हैं। सभा में दो लाख की भीड़ जुटाने का भाजपा का दावा है। इसके लिए सभा के एक दिन पहले ही रात को प्रदेश के सरगुजा और बस्तर जैसे दूरस्थ स्थानों से 25 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं की भीड़ रायपुर बुला ली गई है। प्रधानमंत्री के साथ सभा में केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल, सांसद, विधायक और भाजपा के कई नेता उपस्थित रहेंगे।
लोकार्पण
4 लेन रायपुर-कोडेबोड (988 करोड़)
4 लेन बिलासपुर-पथरापाली (1261 करोड़)
इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट कोरबा (136 करोड़)
रायपुर-खरियार रोड रेलवे लाइन दोहरीकरण (750 करोड़)
रावघाट परियोजना में केवटी- अंतागढ़ नई रेल लाइन (290 करोड़)
शिलान्यास
रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर झांकी-सरगी खंड (1368 करोड़)
रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर सरगी-बासनवाही खंड (1471 करोड़)
रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर बासनवाही-मारंगपुरी खंड (1307 करोड़)
शुभारंभ
आयुष्मान भारत परियोजना के तहत कार्ड वितरण अंतागढ़ से रायपुर नई ट्रेन को हरी झंडी