लॉटरी से खुला 23 बच्चों का भविष्य मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल छरछेद में हुआ चयन - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Tuesday, July 25, 2023

लॉटरी से खुला 23 बच्चों का भविष्य मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल छरछेद में हुआ चयन


 लॉटरी से खुला 23 बच्चों का भविष्य मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल छरछेद में हुआ चयन

जीवन लाल रात्रे

  कसडोल(newstoday)25 जुलाई मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीसीद में शिक्षा के अधिकार(आरटीई)के तहत 23 बच्चों का लॉटरी सिस्टम से मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल छरछेद में प्रवेश के लिये चयन हुआ है।दोपहर 2 बजे से चले यह कार्यक्रम दोपहर के 3:30 तक डिक्लियर हुआ।पारदर्शिता के लिए स्कूल के अध्ययनरत छात्रों ने ही बारी-बारी से डिब्बे में बंद नामावली चिठ्ठा को खोलकर चयन छात्रों का नाम पढ़कर बताया।वही खुले चिठ्ठे में नाम सुनकर उपस्थित पालकों के चेहरे में खुशी छा गई व ताली बजाकर उत्साहित हो उठे।इस संबंध में नोडल अधिकारी प्राचार्य परमेश्वर प्रसाद जायसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिसीद ने बताया कि शिक्षा के अधिकार(आरटीई)के तहत मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल छरछेद के लिये कक्षा KG-1से इस वर्ष2023-24 में कुल 125 आवेदन प्राप्त हुए थे।जिसमें 3किलोमीटर के अंदर के दायरे में 37 पात्र हितग्राहियों के बच्चे मिले व 3किलोमीटर की अधिक दूरी में 23 पात्र हितग्राहियों के बच्चे मिले।


और 65 अपात्र प्राप्त हुआ है।25 प्रतिशत RTE में दाखिला के लिए 125 आवेदन कर्ताओं को 22 जुलाई को नियामानुसार पात्र-अपात्र की सूची में प्रकाशन कर स्कूल के दिवार में पारदर्शिता के लिए चस्पा किया गया था।जिसमें अपात्र हितग्राहियों को 3 दिवस के भीतर दावा आपत्ति करने का समय भी दिया गया था जिसमें 4 दावा आपत्ति आवेदन भी प्राप्त हुआ जिसका समय मे निराकरण करते हुए सूची में शामिल कर लिया गया।आगे बताया कि इस लॉटरी सिस्टम में पूरे पारदर्शिता से 23 बच्चों का चयन हुआ है।5 बच्चों का प्रतीक्षा सूची शामिल होने की जानकारी देते हुए  चयनित बच्चों के साथ 31 जुलाई की अंतिम तिथि तक शामिल होने की बात कही।इस दौरान नोडल अधिकारी परेश्वर प्रसाद जायसवाल,सहायक विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ध्रुव,शिक्षक प्रदीप कुमार पटेल,मेवालाल पटेल,व पालकगणों में धनसाय कैवर्त,नारद ध्रुव, राजेश कोशले,अजय कुमार दिलचंद,संतोष कैवर्त,मुकेश कुमार,दिनेश कुमार देवांगन सहित सभी स्कूल के स्टाप मौजूद रहे।

Post Top Ad

ad inner footer