एशिया कप में भूपेंद्र प्रसाद का चयन होने से बारनवापारा वासियों में ख़ुशी का माहौल - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Tuesday, July 18, 2023

एशिया कप में भूपेंद्र प्रसाद का चयन होने से बारनवापारा वासियों में ख़ुशी का माहौल


 एशिया कप में भूपेंद्र प्रसाद का चयन होने से बारनवापारा वासियों में ख़ुशी का माहौल

 

एशिया कारपोरेट गोल्फ कप में छत्तीसगढ़ के अंतरराष्ट्रीय गोल्फर भूपेंद्र प्रसाद भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे

जीवन लाल रात्रे

    कसडोल(newstoday)छत्तीसगढ़ से बलौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुदूर वनांचल मशहूर पर्यटन का दर्जा प्राप्त ग्राम बारनवापारा के भूपेंद्र प्रसाद को एशिया कारपोरेट गोल्फ कप में अंतराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।भूपेंद्र प्रसाद ऐसे गांव से आते हैं जहाँ आजादी के पश्चात आज पर्यन्त तक अपनी बुनियादी सुविधाओं से अभी भी कोसो दूर है यहाँ बिजली,पानी,सड़क,स्वास्थ, शिक्षा से आज भी लोग वंचित हैं।ऐसे गांव से ताल्लुकात रखने वाले भूपेंद्र प्रसाद का चयन एशिया गोल्फ कप में चयन होने से गांव व पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।भूपेंद्र प्रसाद को कसडोल जनपद उपाध्यक्ष रामचरण यादव,बार सरपंच श्रीमती कल्पना सम्पत ठाकुर  ग्राम प्रमुख डमरू दीवान रत्नेश त्रिपाठी नाथूराम कैवर्त, शिवप्रसाद ठाकुर,प्रताप दीवान, सुखीराम चौहान सहित सभी ग्रामवासियों ने बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है।बता दे कि एशिया गोल्फ कप में हिस्सा लेने जाएंगे थाईलैैंड, 13 से 15 अगस्त तक होना है आयोजन

 एशिया कारपोरेट गोत्फ कप में छत्तीसगढ़ के अंतरराष्ट्रीय गोल्फर भूपेंद्र प्रसाद भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। थाईलैंड में 13 से 15 अगस्त तक होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के टॉप बिजनेस आइकॉन और गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें रायपुर के गोल्फर भपेेंद्र प्रसाद को भी आमंत्रित किया गया है। गत वर्ष 18 दिसंबर नवा रायपुर में आयोजित किए गए कॉर्पोरेट गोल्फ टॉर में स्ट्रेटेस्ट ड्राइव की श्रेणी में भपेंद्र विजेता रहे, जिसके आधार पर उन्हें टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित किया गया है। एशिया गोल्फ कप में हिस्सा लेने वाले भूपेंद्र छत्तीसगढ़ के एकमात्र खिलाड़ी हैं।भारतीय मिनी गोल्फ टीम को नेतृत्व करेंगे भूपेंद्र 

भूपेंद्र नवा रायपुर में स्थित गोल्फ मैदान में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं। भारतीय मिनी गोल्फ टीम की कप्तानी भी भूपेंद्र प्रसाद को सौंपी गई है। अब भूपेंद्र के नेतृत्व में भारतीय टीम 7 से 30 अगस्त तक स्वीडन में आयोजित होने वाली वल्र्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

Post Top Ad

ad inner footer