स्व.श्री मनिहार साहू के नाती योगेश कुमार साहू ने पेश की अपनी दावेदारी - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Monday, August 28, 2023

स्व.श्री मनिहार साहू के नाती योगेश कुमार साहू ने पेश की अपनी दावेदारी


 स्व.श्री मनिहार साहू के नाती योगेश कुमार साहू ने पेश की अपनी दावेदारी 

ब्यूरों सैय्यदा मुनीजा़ हुसैनी धमतरी  

धमतरी(newstoday)उभरते युवा नेता योगेश कुमार साहू ने आवेदन जमा कर विधान सभा कसडोल से कांग्रेस में दावेदारी पेश की। 

गौरतलब है कि,योगेश कुमार साहू देवसुन्दरा निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता व वरिष्ठ समाज सेवी शिक्षाविद स्व.श्री मनिहार साहू के नाती हैं।खास बात यहां पर ये है कि, स्व. मनिहार साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी के अध्यक्ष रह चुके थे व 1993 में कांग्रेस से बलौदा बाजार विधान सभा प्रत्याशी भी रह चुके थे। स्व. साहू प्रदेश साहू संघ के आजीवन संरक्षक व मार्गदर्शक भी थे। अब यहां खास बात ये है कि, इतनी अज़ीम शख्सियत के नाती भी अपने नाना के पदचिन्हों पर चलते हुये क्षेत्र की सेवा का मन बनाया है और अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुये कांग्रेस से टिकट के लिए नामांकन दाखिल किया है। 

    आपको बता दे कि, योगेश कुमार साहू शुरू से ही जुझारू प्रवित्ति के, देशसेवा से ओत-प्रोत रहे हैं, और सामाजिक, राजनीतिक कार्यों में अग्रसर रहते हुए अपने स्तर पर, हर तबके की मदद को आगे रहते आये है।साथ ही

कसडोल विधानसभा प्रत्याशी योगेश कुमार साहू फ़िल्म मीडिया हाउस के निर्देशक है, व्यवसायी व समाज सेवक है साथ ही वे मनिहार साहू फॉउंडेशन के अध्यक्ष भी है। योगेश कुमार साहू प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के संगठन सचिव है, वेदमाता फाउंडेशन के मार्गदर्शक व ट्रेनर है, गायत्री परिवार युवा संगठन "दीया" के ट्रेनर भी है। 

योगेश कुमार साहू ने कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा  को आवेदन जमा कर सभी वरिष्ठों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुये आगामी विधानसभा में सहयोग कि आशा की है।

Post Top Ad

ad inner footer