जियो नेटवर्क का संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेव रॉय ने किया शुभारंभ बारनवापारा क्षेत्रवासियों ने जताया आभार - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Sunday, September 24, 2023

जियो नेटवर्क का संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेव रॉय ने किया शुभारंभ बारनवापारा क्षेत्रवासियों ने जताया आभार


 जियो नेटवर्क का संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेव रॉय ने किया शुभारंभ बारनवापारा क्षेत्रवासियों ने जताया आभार

वनांचल वासियों में खुशी का माहौल झूमकर किया अपने रिस्ते-नातो से फोन में बातचीत

जीवन लाल रात्रे/शिव ठाकुर

   बारनवापारा/कसडोल(newstoday)-24 सितंबर2023 का दिन बारनवापारा वनांचल वासियों के लिए इतिहास बन कर रह गया। जब आजादी के 76 वें साल के अंतराल के बाद में इस दिन को बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक चंद्रदेव रॉय ने जियो नेटवर्क की शुभारंभ की तो वनांचल क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी के चेहरों में उमंग दिखाई दिया। इस खुशी के माहौल में ग्रामीणों ने चंद्रदेव राय सहित सभी जनप्रतिनिधियों का गर्मजोशी से गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया तथा गांव की गलियों में भ्रमण करते हुये जियों नेटवर्क टावर की विधिवत पूजा उपरांत फीता काटकर नेटवर्क का शुभारंभ अपने कर कमलों से करते हुए क्षेत्र की जनता को नई सौगात दी।


    जियो नेटवर्क के शुभारंभ के मौके पर ग्राम बार में जियों मोबाइल का स्टॉल लगाकर मोबाइल फोन व सिम कार्ड इत्यादि उपकरण विक्रेता द्वारा विक्रय किया गया जहाँ लोगों की भीड़ भारी संख्या में खरीदी करने के लिए उमड़ पड़े।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेव राय ने स्थानीय शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में उध्बोधन की कड़ी से जुड़कर उपस्थित जन समुदाय को कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारे कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा विभिन्न तरह की जनकल्याण कारी योजनायें लोगों के लिए संचालित की जा रही है।

  मोबाइल नेटवर्क टावर भी एक महत्वपूर्ण जनहितैषी कार्यक्रम है।पहले यहां नेटवर्क नहीं होने से लोगों को काफी असुविधा हो रही थी।लेकिन अब हमारे वनांचल वासी भी इसका उद्घाटन होते ही संचार क्रांति के इस युग में जुड़ जाएंगे जहाँ लोगों को तमाम तरह की दूर संचार सुविधाएं उपलब्ध होगी।यह इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी बहुप्रतीक्षित मांग रही है जिसके लिए हमने आपस में मिलजुलकर अथक प्रयास किया और यह आज सम्भव हो सका है।

हालांकि इसके पहले प्रक्रियागत तकनीकी समस्याये बनी रही लेकिन हमारे अधिकारियों जिलाधीश,वनमंडलाधिकारी व स्थानीय अमलों ने तत्परता से समस्या समाधान में अमूल्य सहयोग रहा।आगे श्री चंद्रदेव रॉय ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने राजीव गांधी के सपनो को साकार करते हुए संचार क्रांति को सच कर सबको विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की काम कर रही है।

     इस शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस सोनाखान ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक,कसडोल जनपद अध्यक्ष सिद्धान्त मिश्रा,जनपद उपाध्यक्ष रामचरण यादव,हेमंत दुबे,डिगेस यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम प्रधान,जनपद सदस्य ईश्वरी भीखम ठाकुर, जनपद सदस्य खेमराज ठाकुर,वन अधीक्षक आंनद कुदरिया, बार रेंजर सुनील खोब्रागडे, कोठारी रेंजर जीवन लाल साहू,डिप्टी रेंजर गीतेश बंजारे,डिप्टी रेंजर गोपाल वर्मा वन रक्षक नेहरू निषाद वनांचल के सरपंचों में कल्पना सम्पत ठाकुर,अमर्ध्वज यादव,राज कुमार दीवान,पुष्पा जनक ठाकुर,ममता अवन टंडन, दमयंती भूपेंद्र बारिक,अनिरुद्ध दीवान,शोभा राम ध्रुव,रामसिंह चौहान,सुरेश यादव,सहित प्रदीप प्रधान,टिकेश्वर ठाकुर,कन्हैया ठाकुर संजू ठाकुर, संतोष मरावी,लोकनाथ रात्रे,मन्नू चौहान,रामू यादव,राधेश्याम ठाकुर आदि ग्रामीण जन एवं जियो कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Post Top Ad

ad inner footer