राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
शिव ठाकुर बरनावापारा
बार नवापारा(newstoday)शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बार नवापारा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने अध्यक्ष प्रियम होता के साथ 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान से जुड़कर काम कर रहे हैं।इसके तहत ग्राम पंचायत बार में मुहिम चलाई गई।इस कार्यक्रम की कड़ी में अध्यक्ष प्रियम होता,अभय ठाकुर,मधु ठाकुर, भावना कैवर्त,दिव्य विश्वकर्मा,हिना कैवर्त,अमन आदि सभी ने हाथ बंटाया।