गणेश उत्सव समिति द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Thursday, September 28, 2023

गणेश उत्सव समिति द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न


 गणेश उत्सव समिति द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

शिव ठाकुर 

   बार नवापारा(newstoday)ग्राम चरौदा (ब) में एकलव्य गणेशोत्सव समिति एवं ग्राम वासियों के द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विसर्जन के दिन पूर्व बुधवार की रात्रि आयोजित इस डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम टंडन बसपा घोषित विधानसभा प्रत्याशी बिलाईगढ़ के प्रतिनिधि विधानसभा प्रभारी रामकुमार किरण के साथ ही बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।अध्यक्षता की आसंदी से चरौदा (ब) सरपंच दमयंती भूपेंद्र बारिक ने शिरकत की।मंच संचालन विजय सेन,जितेन्द्र ठाकुर एवं साथियों ने किया।यह निःशुल्क प्रवेश डीजे डांस प्रतियोगिता सामूहिक,युगल एवं एकल श्रेणी में आयोजित रहा। जिसमें विजेताओं के सभी स्तर में प्रथम से तीसरे स्थान पर सम्मान स्वरूप पुरस्कार राशि रखा गया था।डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम शुभारंभ पहले मंचासीन सभी अतिथियों का भव्य स्वागत सत्कार किया गया।वहीं उपरांत उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया गया।इस दौरान में सभी अतिथियों ने समिति एवं ग्रामीणों को गणेशोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दी।मुख्य अतिथि बतौर सम्बोधन में प्रभारी रामकुमार किरण ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए साधुवाद जिससे हमें लोक मनोरंजन के साथ ही कला क्षेत्र में जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलता है।इस मौके पर उन्होंने क्षमा प्रार्थना करते हुए कहा कि श्याम टंडन आपके बीच आना चाह रहे थे।लेकिन चुनावी व्यस्तता के कारण नही आ पाए और हमें प्रतिनिधि के रूप में अपनी बात रखने आपके बीच भेजें हैं।वहीं उन्होंने शिक्षा की बात रखते हुए कहा कि यदि हमारी जिंदगी बदलाव आयेगी वह शिक्षा के माध्यम से आ सकता है।हमारे बाल-बच्चें अधिकारी-कर्मचारी,अच्छा इंसान बनेंगे तो शिक्षा के माध्यम से ही बन सकेंगे।इसके बिना ये सब सम्भव हो सकता है क्या?इसके लिए अच्छा स्कूल का व्यवस्था सरकार की ओर से होना चाहिए। लेकिन सरकारी स्कूलों में एक-दो ही मास्टर शिक्षक की व्यवस्था सरकार करती है।ये एक-दो शिक्षक भला हमारे बच्चों को पांच-पांच विषय कैसे पढा़ सकेंगे?वहीं उन्होंने स्वास्थ्य,सड़क,बिजली,पानी, सिंचाई,सुरक्षा आदि मूलभूत सुविधाओं की बात भी कही।और कहाकि सरकार हमारे वोट से बनता तो ये सब हमें मिलना चाहिए कि नही मिलना चाहिए।जरा जरूर अध्ययन-चिंतन करेंगे। सरकार चुनाव से पहले 36 वादा करती है।बारहवीं तक बालक शिक्षा फ्री,ग्रेजुएट तक बेटियों को मुफ्त शिक्षा,60 ऊपर एवं 75 से ऊपर वालों पेंशन हितग्राहियों को क्रमशः 1000 व 1500 रूपये तक पेंशन क्या ये सब मिलता है?क्या शराबंदी का वादा भी पूरा हुआ?यहां तक माताओं बहनों के नाम जारी होने वाला फोटोयुक्त राशन कार्ड क्या निःशुल्क जारी होता है?इन तमाम तरह की चीजों पर हमें चिंतन करना चाहिए।इस दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी श्याम टंडन को बिलाईगढ़ से आगमी 2023 के नम्बर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव में भरी मतों जीत दिलाने का आग्रह करते हुए कहा कि आप सब जानते हैं कि श्याम टंडन इस बिलाईगढ़ विधानसभा सभा से बसपा उम्मीदवार के रूप में 2013 व 2018 में भी आ चुके हैं।मुझे आशा है कि आपके हमारे तमाम तरह इन समस्याओं को आप गांव आप के बीच रहकर समाधान होते डंटे रहेंगे।इस मौके पर अन्य मंचासीन अतिथियों ने भी विचार व्यक्त किए।आभार प्रदर्शन चरौदा (ब) सरपंच दमयंती भूपेंद्र बारिक ने किया।इस अवसर पर प्रमुख ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post Top Ad

ad inner footer