फैंसिंग,गतका,रग्बी के खिलाड़ी अपने हुनर का दिखा रहे हैं जौहर
जीवन लाल रात्रे
कसडोल(newstoday) 14 सितंबर से 17 सितंबर 2023 तक तीन दिवसीय 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता फैंसिंग,गतका, रग्बी(बालक/बालिका)का आयोजन कसडोल नगर के इंडोर स्टेडियम मैदान में चल रहा है।इस खेल के आयोजक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा(छ.ग) प्रमुख संरक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन की तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।जहाँ संबंधित खेलों से खिलाड़ी खेल खेलकर अपनी हुनर का जौहर दिखा रहे हैं।इस प्रदेश स्तरीय खेल में बालक/बालिका वर्ग से रायपुर,बस्तर,बिलासपुर,सरगुजा, दुर्ग 5 जोन के 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया है।जहाँ बालक/बालिका फैंसिंग खेल में 14,17,19 वर्ष के खिलाड़ियों ने भाग लिया है तो वही गतका में 17 से 19 और रग्बी में 14 वर्ष के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर खेल रहे हैं।इस कार्यक्रम का उद्घाटन कसडोल जनपद अध्यक्ष सिंद्धान्त मिश्रा ने की और खेल जीवन पर प्रकाश डालते हुए सिद्धान्त मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल का अपना अलग ही महत्व होता है।खेल के माध्यम से छात्र/छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।अध्ययन के साथ-साथ खेल में अभिरूचि रखने वाले छात्र/छात्रओं के लिए सुनहरा मौका है कि वे अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।मैं सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षकों को हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ साथ ही यह अपेक्षा करता हूँ कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन करेंगें एवं निःस्वार्थ भाव से आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगें।वही इस बीच 3 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते खेल मैदान में पानी की जलभराव भी देखा गया,तो वही खेल खेलने पहुंचे खिलाडियों ने बताया कि पीने की पानी,रात में बिजली गुल व शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं होने की जानकारी भी बताई।वही इस सम्बंध में प्रभारी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी आर के सोनी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते रात में बिजली गुल की समस्या को जल्द निपटारा करने व अन्य संबंधित समस्या के बारे में अधिकृत अधिकारियों को बोला गया है जल्द ही समस्या का निपटारा किया जायेगा।