खबर प्रकाशन के बाद तेंदूपत्ता संग्राहकों मिला बोनस, खबर का हुआ असर - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Wednesday, September 6, 2023

खबर प्रकाशन के बाद तेंदूपत्ता संग्राहकों मिला बोनस, खबर का हुआ असर

  
 खबर प्रकाशन के बाद तेंदूपत्ता संग्राहकों मिला बोनस, खबर का हुआ असर

जीवन लाल रात्रे

कसडोल(न्यूज-टुडे)विगत दिवस तेंदूपत्ता संग्राहको को सत्र 2021-22 का बोनस प्रमाण पत्र तो दे दिया गया था लेकिन संग्राहको के खाता में सत्र 2022 का बोनस की राशि नही मिला था जिसके बाद तेंदूपत्ता संग्राहक लगातार वन विभाग के चक्कर काट रहें थे जिसकी जानकारी मीडिया को होने के बाद मामले की सूचना डीएफओ मयंक अग्रवाल के संज्ञान में लाकर खबर का प्रकाशन किया था जिसपर डीएफओ ने जल्द भुगतान होने की बात कही थी इधर खबर का प्रकाशन होने के तुरंत बाद ही वन विभाग हरकत में आया और संग्राहकों के अनुसार बकाया बोनस की राशि 60 तेंदूपत्ता संग्राहक समिति के 55 हजार 880 तेंदूपत्ता हितग्राहियों को पारिश्रमिक के रूप में बकाया बोनस का कुल 14 करोड़ 20 लाख 90 हजार रुपये का लगभग भुगतान कर दिया गया। इधर भुगतान होने पर तेंदूपत्ता संग्राहक संघ जिला बलौदाबाजार के सदस्य लोक नाथ रात्रे, मोहन सिंह भारद्वाज, अश्वनी कैवर्त्य, पुरुषोत्तम प्रभाकर, रामू सिंह ध्रुव, मैकू राम ध्रुव, राजकुमार दीवान, खुद राम ठाकुर, प्रताप कुमार सोनवानी, उमेश कुमार ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने बोनस की राशि मिलने पर मीडिया को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Post Top Ad

ad inner footer