छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे)ने बिलाईगढ़ विधानसभा से प्रोफेसर ब्रम्हानंद को मैदान में उतारा - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Sunday, October 29, 2023

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे)ने बिलाईगढ़ विधानसभा से प्रोफेसर ब्रम्हानंद को मैदान में उतारा


 छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे)ने बिलाईगढ़ विधानसभा से प्रोफेसर ब्रम्हानंद को मैदान में उतारा

प्रदेश में 4000 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी

जीवन लाल रात्रे

 कसडोल(न्यूज-टुडे)छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की क्षेत्रीय पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे)ने 2023 विधानसभाओं की अपनी दसवीं सूची जारी की जिसमें हाईप्रोफाइल सीट बिलाईगढ़ विधानसभा से प्रोफेसर ब्रम्हानंद मारकण्डेय टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।ब्रम्हानंद मारकण्डेय पिछले समय में भाजपा की ओर से गांव-गांव,गली-गली घूमकर हरेक लोगों से मिलकर अच्छा खासा जनसंपर्क हासिल कर लिया है,जिसे जनता ने अपार स्नेह मिला, बावजूद भाजपा पार्टी ने इस समर्थित कार्यकर्ता को अनदेखी करके टिकट नही दिया।वही छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे)ने ब्रम्हानंद मारकण्डेय की मेहनत को सहारते हुए भरोसा किया है।

ब्रम्हानंद मार्कण्डेय ने बताया कि जोगी के 10 कदम,गरीबी खत्म यह नारा प्रदेश में हमारी पार्टी के द्वारा स्टाम्प पेपर में सत्यापित करा कर  10 प्रमुख बिंदुओं में प्रदेश में सरकार बनने पर लागू की जाएगी ।जहाँ (1) गरीबी पर सबसे बड़ा प्रहार कर उसे जड़ से मिटाने, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,अतिपिछड़ा वर्ग के सभी परिवारों, सामन्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (EWS) को स्वयं का रोजगार और व्यापार करने 5 लाख रुपये का अनुदान बेटी के जन्म होने पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 'जोगी नोनी' के अंतर्गत 1 लाख रुपये।

(2) गरीबी रेखा से नीचे, आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांग, निराभितपरिवारों एवं पंजीकृत बेरोजगार युवाओं कोप्रतिमाह 3000/- रुपये 'जोगी सहायता 60 वर्ष से ऊपर वृद्धजनों को 4500/- रुपये प्रतिमाह पेंशन ।


(3) जोगी किसान मितान योजना के अंतर्गत किसानों को 4000 रुपये प्रति किंटल धान का समर्थन मूल्य कृषि विकास के लिये प्रति एकड़, प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये की सहायता (इनपुट) राशि तथा खेती के लिए फ्री बिजली ।

(4) विगत 15 वर्षों से जो जिस जमीन पर काबिज है उसको तीन महीने के अंदर उस जमीन का पट्टा दिया जाएगा तथासभी कच्चे मकानों को पक्का करने, जोगी सरकार 5 लाख रुपये का 2 बेडरूम "जोगी आवास" देगी ।

(5) (अ) 8 वर्षों से अधिक सेवाकाल वाले समस्त अनियमित, दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारियों का तत्काल नियमतीकरण आदेश (ब) छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों के सभी नियमित एवं अनियमित पदों में छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को 95% आरक्षण देने का तत्काल कानून।

(6) 10 लाख से कम वार्षिक टर्नओवर वाले सभी छोटे व्यापारों, छोटे व्यवसाथियों, दुकानदारों, स्वरोजगार (जैसे ऑटो चालक, रिक्शा चालक, पानठेला, हाथठेला) को राज्य के सभी टैक्स (कर) से छूट ।

(7) जोगी स्वास्थ्य कल्याण योजना के अन्तर्गतएम्स की तर्ज पर सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएँगे और अमीर हो या गरीब, सभी का निःशुल्क कैशलेस इलाज होगा ।

(8) पैसे के आभाव में छत्तीसगढ़ का कोई भी युवा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्रों को उनकी गुणवत्ता के आधार पर देश-विदेश में उनके पसंद के किसी भी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई करने हेतु 100% अनुदान देगी 'जोगी सरकार' ।

(9) छत्तीसगढ़ में दारू की दुकान बंद होगी उसकी जगह दूध की दुकानें खुलेंगी। अमूल सहकारिता मॉडल की तर्ज पर प्रदेश में दुग्ध क्रांति लायी जायेगी दारू से 6 हज़ार करोड़ की आप को बंद कर, दूध से 36 हजार करोड़ रुपये की आय करके दिखायेगी 'जोगी सरकार'।

(10) के महाकाल और काशी विश्वनाथ की तर्ज पर हमारे छत्तीसगढ़ के देवता स्वरूप महापुरुष, परम पूज्य बाबा घासीदास जी की गिरौदपुरी धाम, शहीद वीर नारायण सिंह जी  की सोनाखान धाम, भक्तिनमाता कर्मा जी का राजिम धाम और माता शबरी जी का शिवरीनारायणधाम को 5000 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय कॉरिडोर का निर्माण किया जायेगा।ये सब योजनायें लागू की जावेगी बहुत हुआ कांग्रेस-भाजपा अबकी बार जोगी कांग्रेस।

Post Top Ad

ad inner footer