धान खरीदी में भेदभाव किए जाने को लेकर ग्रामीण ने कलेक्टर से की फड़ प्रभारी की शिकायत - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Wednesday, November 29, 2023

धान खरीदी में भेदभाव किए जाने को लेकर ग्रामीण ने कलेक्टर से की फड़ प्रभारी की शिकायत

धान खरीदी में भेदभाव किए जाने को लेकर ग्रामीण ने कलेक्टर से की फड़ प्रभारी की शिकायत

शिव ठाकुर बारनवापारा

बार नवापारा(newstoday)कसडोल विकासखंड के सुदूर अंचल पर स्थित रिकोकला धान खरीदी केंद्र से प्रभारी द्वारा किसानों के साथ भेदभाव किए जाने का मामला प्रकाश में आया है lग्राम छतवन के एक किसान गौरीशंकर प्रभाकर पिता बाबूलाल प्रभाकर ने दिनांक 28/11/2023 को कलेक्टर बलौदाबाजार के पास किए अपने लिखित शिकायत में रिकोकला धान खरीदी केंद्र प्रभारी चेतन डडसेना एवं सहायक धरम नायक पर धान खरीदी में किसानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया हैlपीड़ित किसान गौरीशंकर प्रभाकर ने कहा है कि उसने दिनांक 24/11/2023 को धान बेचने टोकन कटाया थाlउसके बाद 200 कट्टा धान लेकर खरीदी केंद्र गया तो वहां प्रभारी चेतन डडसेना एवं सहायक धरम नायक द्वारा यह कहकर धान खरीदने से मना कर दिया कि उनके धान में 16-17प्रतिशत नमी है lजबकि 5-6अन्य किसानों का धान जो कि 22-25 प्रतिशत नमी होने के बावजूद रोके रखा और रात के  8 बजे तौल करने लगाlइसकी जानकारी होने पर पीड़ित गौरीशंकर ने अन्य किसानों के साथ आकर हस्तक्षेप किया तो तौलाई बंद कर भाग खड़े हुएl किसान गौरीशंकर ने और आरोप लगाया है कि प्रभारी द्वारा छोटे किसानों को परेशान किया जाता है।जबकि बड़े किसान या विचालियों को बोरा देकर मंगाया जाता है और उनके धान को सीधा थप्पी में डलवा दिया जाता हैl उनके धान का नमी भी मापा नहीं जाताlपीड़ित किसान द्वारा ऐसे प्रभारी एवं सहायक पर कार्रवाई कर उनके स्थान पर दूसरे प्रभारी नियुक्त करने की मांग इस सौंपे गए आवेदन पत्र में की गई है l

           वहीं इस विषय में रिकोकला धान खरीदी केंद्र प्रभारी चेतन डडसेना ने मोबाइल सम्पर्क से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके धान में 22 प्रतिशत नमी थी।इसलिए वापस किया गया।इसके अलावा भी चार-पांच किसानों को नमी के चलते इस दिन वापस लौटाया गया।इस दिन करीब 3000 कट्टा धान खरीदी के लिए टोकन जारी किया गया था।जिसमें इनका धान दो ट्रैक्टर में लाया गया था।एक ट्रैक्टर से लगभग 120 कट्टा धान खाली किया गया था।लेकिन नमी के कारण वापस किया गया।इस दिन गाड़ी भी लगी थी।बाकी शेष किसानों का धान सही नमी माप होने से खरीदी बाद रात आठ बजे तक लेवर लोग सिलाई कर दूसरे दिन ही सुबह थप्पी लगाए।लेकिन किसान अपनी गलती न मानकर इस तरह झूठा आरोप लगा रहा है।

Post Top Ad

ad inner footer