केवट निषाद समाज ने भाजपा आलाकमान से की मनीराम कैवर्त को टिकट देने की मांग
कसडोल(जीवन लाल रात्रे) विधानसभा चुनाव 2023 के लिए छत्तीसगढ़ में बिगुल बज चुका है भारतीय जनता पार्टी अब तक 85विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है कसडोल सहित सिर्फ पांच विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी घोषित करना बाकी है वही कांग्रेस पार्टी अभी तक 30 सीटों पर ही नामों की घोषणा कर पाई है कसडोल विधानसभा क्षेत्र में तो सब की नजरें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल पर ही टिकी हैं पर सभी की चाह है कि गौरीशंकर अग्रवाल जी को ही पार्टी की तरफ से टिकिट दिया जाए।क्योंकि उनके पिछले कार्यकाल को लोग देखें हैं।वर्तमान विधायक शकुंतला साहू को भी देख चुके हैं।वे पूरी तरह से असफल हो चुकी है इसलिए क्षेत्र के लोग गौरीशंकर अग्रवाल को ईस बार पुन: चुनाव जिताने के लिए मतदान तिथि 17 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं।किंतु पिछले चुनाव में सत्ता विरोधी लहर एवं कांग्रेस के झूठी घोषणा पत्र के कारण सुनामी सी आ गई थी इसके चलते बड़ी अंतर से गौरी शंकर अग्रवाल को हार झेलनी पड़ी थी।शायद इसी को हार का कारण बनाकर पार्टी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ाना चाहती होगी जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है यदि गौरी शंकर अग्रवाल चुनाव नहीं लड़ते हैं ऐसी स्थिति में सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के वर्तमान जिला अध्यक्ष ,सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर छत्तीसगढ़ के वर्तमान कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज के जिला संगठन जिला बलौदा बाजार भाटापारा के वर्तमान संरक्षक,एवम अमोदी परिक्षेत्र के लगातार तीन कार्यकाल के निर्विरोध सामाजिक अध्यक्ष मनीराम कैवर्त बेहतर नेतृत्व कर्ता और उम्मीदवार हो सकते हैं। इसका कारण यह भी है कि मनीराम कैवर्त लंबे समय से सहकारिता की क्षेत्र में जुड़े हुए रहकर खासा अनुभव रखते हैं। किसानों से जुड़े हुए हैं और लोगों की जन भावनाओं को अच्छी तरह से पहचानते हैं लोग उन्हें भी अच्छी तरह से पहचानते हैं युवाओं में भी उनकी गहरी पैठ है। कर्मचारियों के साथ अच्छे संबंध हैं।साथ ही बहुत पढे लिखे शिक्षित,कुशल वक्ता एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं।