पंचायतों को 15वें वित्त और मूलभूत की राशि नहीं मिलने कामकाज ठप्प
कसडोल जीवन लाल रात्रे(newstoday)विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायतों में बीते 10 माह से काम ढप्प पड़ा हुआ है क्योंकि पंचायत के खाता पूरी तरह से खाली है जिसकी वजह से गांव में छोटे बड़े मूलभूत काम नही हो पा रहा है,इधर राशि नही मिलने के कारण जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण परेशान है। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत 116 ग्राम पंचायत शामिल है, जिसमे केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा साल में दो बार 15वे वित्त की राशि माह अक्टूबर और माह फरवरी में ग्राम पंचायत के खाते में डालते है। जानकारी के अनुसार 15 वित्त के राशि से ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यो के लिए राशि स्वीकृत है जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच 60% स्वास्थ्य, स्वच्छता, 30% पेयजल व्यवस्था, 40% आधो संरचना में खर्च करते है, साथ ही इसी राशि मे से 15%जनपद पंचायत और 10%जिला पंचायत को देते है। वही बीते 10 माह बाद पंचायत के खातो में पैसा तो दिखा रहा है लेकिन पैसा को सरपंच निकाल नही पा रहे है।परेशान है पंचायतकर्मी लगातार 15वे वित्त की राशि और मूलभूत राशि जिले में मिलने के बावजूद पंचायत कर्मी एक तरफ राशि पंचायत के खातों में मिलने का इन्तेजार कर रहें वही जिला प्रशासन नियमों और आचार संहिता का हवाला देकर राशि जारी नही कर रहें है, इधर सरपंच भरतदास मानिकपुरी,अटल संत राम वर्मा,सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बताया कि लगातार प्रशासन द्वारा हर वर्ष 15वे वित्त और मूलभूत की राशियों को पंचायत के खातों में डालने में आनाकानी होती है, जबकि पंचायतों में कई कार्य बिना राशि के करना संभव नही होता है,आगामी विधानसभा चुनाव में एक तरफ पंचायत द्वारा बिजली,कुर्सी,टेंट पानी और भोजन की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इधर जब पंचायत के फंड में पैसा नही रहेगा तो व्यवस्था कैसे होगा। जनपद के तमाम सरपंचो ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द राशि जारी करे ताकि मूलभूत समस्या से दो चार होना न पड़े
वही इस सम्बंध में आदर्श श्रीवास्तव
जिला परियोजना प्रबंधक,जिला पंचायत बलौदाबाजार ने बताया कि पोर्टल में पैसा नहीं आया,भले ही पंचायत के खातों में पैसा दिखा रहा है मगर पोर्टल में पैसा नही आया कभी भी आ सकता है।वही हिमांशु वर्मा
सीईओ,जनपद पंचायत कसडोल ने कहा कि राज्य सरकार ने पैसा जारी कर दिया है, हमने सारी फॉर्मेलिटी करके जिला पंचायत को भेज चुके है आगे की कार्यवाही वही से होगा।
वही नम्रता जैन सीईओ,जिला पंचायत बलौदाबाजार ने कहा कि
वित्त विभाग से 5-6 जिलों को राशि आहरण करने की अनुमति मिला है। 15 वित्त राज्य सरकार से होता है।आचार संहिता लगा हुआ है, व्यय नही कर सकते है।