पति ही निकला पत्नी का दुश्मन, जान से मारने की नियत से पुल से धक्का देकर गिराया
कसडोल पुलिस पति को गिरफ्तार कर मामले की जाँच में जुटी
जीवन लाल रात्रे
कसडोल(न्यूज-टुडे)पत्नी को जान से मारने की नियत से महानदी डोंगरीडीह घाट के पुल के ऊपर से धक्का देकर नीचे गिराने वाले पति को कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।
कसडोल थाना प्रभारी लखेश केवट से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भदरा पाली निवासी उर्मिला वर्मा अपने पति अश्वनी कुमार वर्मा के साथ मोटर साइकिल से ग्राम अर्जुनी में सोने की लाकेट को बदलने गए थे लाकेट को बदल कर दोनो कान का टाप्स लेकर खरोरा जाने के लिए निकले किंतु पीड़िता के पति अश्वनी कुमार वर्मा उसको खरोरा न ले जाकर लवन कसडोल मार्ग पर डोंगरीडीह महानदी पुल के ऊपर लाकर झगड़ा विवाद करते हुए जान से मारने की नियत से पत्नी उर्मिला वर्मा को पकड़ कर उठाकर महानदी पुल के ऊपर से नीचे फेंक दिया, जिससे पीड़िता उर्मिला बचाव बचाव की आवाज दी जिसे सुनकर ग्राम डोंगरीडीह निवासी कुछ ग्रामीणों ने पीड़िता को नदी की पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाये जहा प्राथमिक उपचार पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैl वही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उनके पति अश्वनी कुमार वर्मा पिता विजय कुमार वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भदरा पाली थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार को गिरफ्तार कर विवेचना में ले लिया है।