पिथौरा में 125 जेम्बो ऑक्सीजन क्षमता वाले प्लांट और 30 ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए प्रभारी मंत्री ने - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Thursday, May 13, 2021

पिथौरा में 125 जेम्बो ऑक्सीजन क्षमता वाले प्लांट और 30 ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए प्रभारी मंत्री ने

 पिथौरा में 125 जेम्बो ऑक्सीजन क्षमता वाले प्लांट और 30 ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए प्रभारी मंत्री ने

                      विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह

  पिथौरा । जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण व कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा उपायों की प्रगति की विस्तार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। *सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में 125 जेम्बो ऑक्सीजन क्षमता वाले प्लांट और 30 ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए* ।

क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र बहादुर की  सराहनीय पहल

  प्रभारी मंत्री ने जिले के सरकारी एवं निजी अस्पातालों में भी छोटे बच्चों के लिए अलग से वार्ड, बेड, ऑक्सीजन के इंतजाम करने को कहा।

30 बिस्तर ऑटोमेटिक ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृति। 


कोरोना से आम जनता को राहत देते हुए बसना विधायक व छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष राजा देवेंद्र बहादुर सिंह के अथक प्रयास से पिथौरा में स्वीकृत हुआ है। जिससे क्षेत्र के समस्त वर्ग के लोगो को जीवनदायिनी ऑक्सीजन मिलेगी बार बार सिलेंडर लेने व रिफलिंग से छुटकारा मिलेगा साथ ही ऑक्सीजन की कमी से किसी भी व्यक्ति की सेहत खराब न हो। संकट और विपदा के समय मिली यह प्लांट मरीजो और क्षेत्र के लिए संजीवनी साबित होगी, आस पास के अस्पतालों को भी अब ऑक्सीजन के लिए अन्यत्र नही जाना पड़ेगा इस पुनीत और नेक कार्य के लिए पिथौरा के जनता ने विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह , प्रभारी मंत्री कवासी लखमा,स्वास्थ्य मंत्री,सिंह देव,मुख्यमंत्री भूपेश के प्रति, धन्यवाद ज्ञापित किया है। राजा देवेंद्र बहादुर सिंह ने संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में विपदा की इस घड़ी में हर सम्भव मदद करने का प्रयास अनवरत जारी रखने की बात कही है। तथा कोविड-19 को लेकर बने शासन प्रशासन कि नियमों का पालन करने की नसीहत दी।

Post Top Ad

ad inner footer