साहू समाज ने125 जरूरतमंद परिवार व निराश्रितों को सुखा राशन व अन्य सामग्री वितरण किया - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Friday, May 14, 2021

साहू समाज ने125 जरूरतमंद परिवार व निराश्रितों को सुखा राशन व अन्य सामग्री वितरण किया

 सहयोग 

साहू समाज ने 125  जरूरतमंद परिवार व निराश्रितों को सुखा राशन व अन्य सामग्री वितरण किया

पिथौरा (न्यूज़ टुडे) । साहू समाज कौड़ियां परिक्षेत्र क्रं 3 और अन्य ग्राम जन के सहयोग से  इस कोरोना संकट  व लाकडाऊन में ग्राम डोगरीपाली व कैलाशपुर के 125  जरूरतमंद परिवार व निराश्रितों को आज आलू प्याज टमाटर  व सुखा राशन,हरा सब्जी और मास्क साबून हैण्ड सेनेटाइजर का वितरण किया गया ।


साहू समाज की रचनात्मक पहल


 इस संक्रमण काल में साहू समाज लगातार गरीब निराश्रित  की सेवा कर रहा है समाज ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है यह सेवा आघे भी जारी रहेगी कोई व्यक्ति भूखे न रहे इसकी जिम्मेदारी उठाएंगे, संक्रमणकाल का समय व लॉक डाउन से आर्थिक तंगी के चलते जिस भी परिवारों को राशन की समस्या हो रही है ऐसे ही सामाजिक लोग आगे आकर सेवा दायित्व निभाएंगे
 इस वितरण में ग्राम कैलाशपुर के  साहू समाज का विशेष सहयोग रहा ।
इसमें परिक्षेत्रीय अध्यक्ष  हीराराम साहू , उपाध्यक्ष  दुलीकेशन साहू, कोषाध्यक्ष व सरपंच टेका रामप्रसाद साहू , सचिव  नन्द कुमार साहू ,चेतन साहू ,धनसाय साहू , तथा अन्य ग्रामीण प्रहलाद बरिहा, प्रहलाद पंच, भारती यादव, राजेश पटेल ,उग्रसेन , भवन यादव वीरेंद्र पटेल, डिग्री लाल, लोहार हीरा साहू, नंदू साहू ,राम प्रसाद साहू, जितेंद्र साहू, सियाराम साहू नवीन साहू , लाल यादव ,अनिल निषाद, वेद राम मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Post Top Ad

ad inner footer