वैक्सीनेशन केंद्र में विद्युत आपूर्ति नहीं होने से स्वास्थ्य कर्मी, लाभार्थी हलाकान - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Monday, May 17, 2021

वैक्सीनेशन केंद्र में विद्युत आपूर्ति नहीं होने से स्वास्थ्य कर्मी, लाभार्थी हलाकान

 समस्या


वैक्सीनेशन केंद्र में विद्युत आपूर्ति नहीं होने से स्वास्थ्य कर्मी, लाभार्थी हलाकान

यही वो 10 करोड़ की लागत वाली बिल्डिंग


पिथौरा@न्यूज़ टुडे। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग में 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 वैक्सिंन टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिस स्थान पर टीकाकरण किया जा रहा है उस भवन में विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मई के महीने में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में टीकाकरण के पश्चात आधे घंटे रुक कर ही लाभार्थियों को जाने कहा जाता है। तब तक लोग बिना पंखे के पसीना पसीना हो रहे हैं।

      लिहाजा टीकाकरण कार्य में संलग्न कर्मचारी सहित टीकाकरण हेतु आने वाले लाभार्थियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । प्रशासन को इस ओर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है ।

      गौरतलब है कि उक्त बिल्डिंग 10 करोड़ की लागत से निर्मित की गई है किंतु विद्युत आपूर्ति हेतु कनेक्शन अभी तक नहीं दिया गया है।

            विकास खंड चिकित्सा अधिकारी तारा अग्रवाल ने कहा कि विद्युत कनेक्शन हेतु लगभग डेढ़ लाख का बजट है । विद्युत विभाग के ए ई से इस संबंध में बात हुई है। विभाग से उक्त बजट की मांग की जा रही है। वर्तमान में 30 बेडेड हॉस्पिटल से कनेक्शन सामने के हॉल में लाकर व्यवस्था दी गई है। जहां वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने आज ही ज्वाइन लिया है चूंकि क्वॉरेंटाइन में थी । तथा पीने के पानी की समुचित व्यवस्था है।

Post Top Ad

ad inner footer