राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का ग्राम हाथीगढ़ में आयोजन - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Sunday, November 20, 2022

राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का ग्राम हाथीगढ़ में आयोजन


राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का ग्राम हाथीगढ़ में आयोजन

  बागबाहरा(newstoday)शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागबाहरा  की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में  21 नवंबर से 27 नवंबर22 तक विशेष शिविर के आयोजन का शुभारंभ होगा। शिविर में बौद्धिक परिचर्चा प्रतिदिन 2 बजे से आरंभ होगी।  पचास से अधिक छात्र छात्राएं शिविर में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान  स्वयंसेवकों द्वारा  एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी गजानंद बुडेक के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत शिविर स्थल,  ग्राम हाथीगढ़ की साफ सफाई करेंगे। शिविर का शुभारंभ  गबोद ग्रामपंचायत के युवा सरपँच तरुण व्यवहार के मुख्य आतिथ्य व कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह ठाकुर,प्राचार्य शास. महाविद्यालय  द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ किया जावेगा। छात्र छात्राओं को शिविर में बताया जावेगा की राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा करने का अवसर मिलता है। बच्चों को समाज सेवा के प्रति जागरूक करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना  का उद्देश्य है।शिविर में छात्र छात्राओं को नैतिक शिक्षा की जानकारी दी जावेगी। बच्चों से बड़ों का सम्मान करने, व्यवहार कुशलता व  आपसी भाई चारा बनाये रखने की अपील की जावेगी। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा छात्र छात्रओं को चरित्र व अनुशासन के विषय मे बताया जावेगा कि छात्र जीवन मे अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है।

शास. महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय  के सात दिवसीय विशेष शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ग्राम हाथीगढ़ में विधिवत समापन होगा। अंतिम दिन कार्यक्रम का  शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव  व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव द्वारा किया जावेगा।

Post Top Ad

ad inner footer