युवा महोत्सव का आयोजन : संगीत,कला, एवं संस्कृति के रंगों में सजा मंच - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Sunday, November 20, 2022

युवा महोत्सव का आयोजन : संगीत,कला, एवं संस्कृति के रंगों में सजा मंच

युवा महोत्सव का आयोजन :  संगीत,कला, एवं संस्कृति के रंगों में सजा मंच

बागबाहरा(newstoday)जिला प्रसाशन खेल व युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन बागबाहरा ब्लाक में किया गया। उक्त आयोजन के ब्लॉक प्रभारी धनराज साहू व खेल प्रभारी आलोक द्विवेदी द्वारा पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागबाहरा में  अंचल के युवाओं को  मंच प्रदान करने सांस्कृतिक गतिविधयों  से युवाओं को जोड़ने  एवं उनके प्रतिभाओं को  निखारने  के उद्देश्य से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर युवा महोत्सव का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया  । उद्धाटन सत्र में पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य एम एल साहू और शाला परिवार के साथ क्षेत्रीय कलाकारों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी की फ़ोटो में माल्यार्पण कर  उनकी वंदना कर, राजकीय गीत से शुभारम्भ किया गया। महिला-पुरुष उम्र 15 से 40 व 40 साल से ऊपर के प्रतिभागी विभिन्न विधा जिसमे सांस्कृतिक लोक गीत ,लोक नृत्य व खेल में भाग लिए।  ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में लोक नृत्य सुवा में महिला वर्ग से पिरोहिल सुवा दल विजेता, कौशिल्या निर्मलकर खुर्सीपार उप विजेता, डंडा में ज्ञान भक्ति डंडा नृत्य दल रेवा मोंगरा पाली,राउत नाचा में सुमित्रा एवम साथी मोंगरापाली , लोक गीत भरथरी में कौशिल्या निर्मलकर , पुरुष वर्ग में   हारमोनियम वादन मनिहार चौहान,बांसुरी में मालिक राम चौहान,क्विज में डॉ राजकुमार टण्डन , प्रमोद कुमार दास,तात्कालिक भाषण में प्रमोद कुमार दास,अनुराग द्विवेदी का चयन हुवा।

      इसी तरह 15 वर्ष से 40 वर्ष पुरुष -महिला वर्ग में गम्मत विधा में कका भतीजा नाच पार्टी रजित चक्रधारी, लोकगीत में जावेद कुरैशी ,विक्रम बरिहा, पंथी दल  सत के अंजोर सोनदादर ,रॉक बैंड कुबेर साहू व साथी ,हारमोनियम में पालेश्वर ध्रुव ,तबला में गीतेश पारकर,शास्त्रीय गायन में हर्षराज छाबड़ा ,बांसुरी में यशवंत विश्वकर्मा ,गिटार में कुबेर साहू ,क्विज में तारेश सुर्या , ओमिका साहू , निबंध में ओमिका साहू ,काजल यादव ,चित्रकला में रितिक पहरिया व अविनाश राव , तात्कालिक भाषण में डॉ विजय व्यवहार व नरेंद्र साहू ने स्थान बनाया।बालिका वर्ग से लोक नृत्य सुवा में खुशी एवम साथी , करमा नृत्य में कौशिल्या ग्रुप व शास्त्रीय गायन में अदिति क्षत्रे ने स्थान बनाया।

  खेल विधा में महिला वर्ग से 40 वर्ष ऊपर  कबड्डी में विजेता मोंगरापाली टीम ,उप विजेता चुरकी , भौरा और गेड़ी दौड़ में बबीता घाडगे विजयी रही।पुरुष वर्ग में भौरा व गेड़ी दौड़ में सुरेश निषाद का चयन हुआ।

  महिला वर्ग 15 से 40 वर्ष में खो-खो विजेता शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा , उपविजेता डोंगरी पाली , कबड्डी में विजेता छात्र संघ बागबाहरा ,उपविजेता महाविद्यालय बागबाहरा ,फुगड़ी में आ ल गो कन्याशाला विजेता ,उपविजेता अंजली विश्वकर्मा आत्मानंद स्कूल रहीं।

  पुरुष वर्ग 15 से 40 वर्ष में खो-खो विजेता टीम सरस्वती शिशु मंदिर बागबाहरा,उपविजेता टीम कोटरी पानी , कबड्डी में विजेता कौसरा , उपविजेता नरतोरी ,भौरा में राहुल वर्मा ,गेड़ी दौड़ में भूपेंद्र देवांगन व धर्मेंद्र सिन्हा विजयी रहे ।

दिन भर चले इस आयोजन में बहुत से प्रतिभागियों ने भाग लिया , खेल व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के चयन हेतु खेल पी टी आई और कोच के साथ निर्णायक भी रहे । जिनके द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक कार्य संपादन कर निर्णय लिया गया। 

उक्त आयोजन के समापन समारोह में नगर के युवा नेता भूपेंद्र सिंह ठाकुर , देवेश साहू , संजय अग्रवाल ,अंकित अग्रवाल ,  खोमेश साहू ,ओमप्रकाश साहू उपस्थित रहे व समस्त विजयी प्रतिभागियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से शिक्षा विभाग के शिक्षक गण प्राचार्य एम एल साहू , खेल कोच व निर्णायक गण भोजराम सिदार , बिसंभर ठाकुर ,ललित पटेल,श्याम दीवान,संतोष ध्रुव, अमित ठाकुर,वसुधा ,रोशनी ,विद्या साहू,कामता,मिथलेश, सांस्कृतिक निर्णायक व सहयोगी सालिक राम सेन ,डॉ विकास अग्रवाल, अनुराग द्विवेदी,डॉ राजकुमार टंडन, प्रमोद दास, जितेंद्र सिन्हा ,हबीब खान, किरण क्षत्रे ,डिमान सेन ,हरि यादव , विश्राम यादव ,हरकेश महानंद ,टीकम पटेल , दुर्गेश निषाद , किशुन पाटले ,बालेश साहू, डड़सेना जी ,वैष्णव जी , नेगी जी,  व क्षेत्र के कलाकार बन्धुओ का सहयोग अतुलनीय रहा।

युवा महोत्सव को सफल बनाने जिनका भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग रहा उनका आभार ब्लॉक नोडल धनराज साहू द्वारा आभार व्यक्त किया गया व कार्यक्रम समापन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को आगे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने की शुभकामना प्रेषित किया गया।

Post Top Ad

ad inner footer