बालिका शिक्षा अभियान : रूम टू रीड इंडिया का जागरूकता अभियान
7-21 नवंबर के बीच चलाया जा रहा है।
बागबाहरा(newstoday)"हर कदम बेटी के संग स्कूल से सशक्त बने" हम जिसके अंतर्गत केजीबीवी में पॉक्सो पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया साथ ही साथ बच्चों को यौन उत्पीड़न चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर सुरक्षित असुरक्षित स्पर्श आदि के बारे में विस्तार से बताया गया एसडीओपी श्रीमती प्रतिभा के द्वारा बच्चों को अभिव्यक्ति एप्स के बारे में भी बताया गया जिसमें एसडीओपी मैम प्रतिभा चंद्रा बीआरसी केवलराम टंडन, सरपंच सुनसुनिया भेखलाल चंद्राकर, सीएसी भूपेंद्र निराला व रुम टू रीड से वरीष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रभात जयसवाल, कार्यक्रम सहयोगी चेतना देसाई सोसल मोबोलाइजर हास्यलता व, लक्ष्मी , अधिक्षिका श्रीमती रक्षा साहू, शिक्षिका श्रीमती निराशा ध्रुव कमलेश कौशिक कुंज लता गायकवाड आदि शामिल थे