बाल दिवस पर विद्यार्थियों का आकर्षक कार्यक्रम संपन्न - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Sunday, November 20, 2022

बाल दिवस पर विद्यार्थियों का आकर्षक कार्यक्रम संपन्न

बाल दिवस पर विद्यार्थियों का आकर्षक कार्यक्रम संपन्न

      बार नवापारा(newstoday)चरौदा आश्रम भवन में बाल दिवस को समारोहपूर्वक धूम-धाम से मनाया गया।इसमें स्थानीय आश्रम शाला के साथ ही प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा के विद्यार्थियों के साथ शाला स्टाप भी शामिल हुए।इस कार्यक्रम अवसर पर मुख्य अतिथि कसडोल विकास खण्ड शिक्षाधिकारी आरएल जायसवाल के साथ सहायक शिक्षाधिकारी चौहान भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन शरीक रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व माध्यमिक शाला अध्यक्ष पुरषोत्तम प्रधान ने की।विशेष अतिथियों में चरौदा(ब)सरपंच दमयंती भूपेंद्र बारिक,पूर्व सरपंच माधव प्रसाद  तिवारी की मौजूद रहे।बालदिवस कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के साथ ही सभी अतिथियों,शिक्षकों व विद्यार्थियों ने पूजा-अर्चना में शामिल रहकर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर नेहरु को जयंती के मौके पर याद कर भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्रों के साथ ही उनके छायाचित्र पर भी माल्यार्पण किया गया।इस दौरान बच्चों के चाचा नेहरू रूप में प्रसिद्धि प्राप्त पण्डित जवाहरलाल नेहरू के जीवन परिचय के साथ ही बच्चों के प्रति उनके प्रेम व स्नेह भावना को भी व्यक्त किया गया।इस कार्यक्रम अवसर पर आश्रम शाला,प्राथमिक शाला,पूर्व माध्यमिक शाला व आँगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों सहित अन्य उपस्तिथ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़ कर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।इसके लिए उन्हें पेन,कापी के आलावा चाकलेट आदि भी भेंट किया गया।मंच संचालन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा के प्रधान पाठक शीला बघेल ने किया।विशेष सहयोग प्राथमिक शाला प्रधान पाठक करुणा मिश्रा,प्रधान पाठक आश्रम शाला सन्तोष कुमार मनहर,सहायक शिक्षक नंदनी रात्रे,सहायक शिक्षक रोहित साहू,देवगांव प्रधान पाठक अमोल सिंह दीवान,आश्रम कर्मचारी ईश्वर सिदार व उपस्तिथ ग्रामीणों का रहा।उक्ताशय की जानकारी  आश्रम शाला चरौदा प्रधान पाठक सन्तोष कुमार मनहर ने दी।

Post Top Ad

ad inner footer