लीलाधर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गांजर के अध्यक्ष मनोनीत हुए
बागबाहरा(newstoday)ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और क्षेत्र के वरिष्ठ किसान लीलाधर चन्द्राकर को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित गांजर प. क्र. 1514 के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने हेतु अशासकीय सदस्य के रूप में उपपंजीयक, सहकारी संस्थाएं रायपुर द्वारा प्राधिकृत किया गया है।
जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव छग शासन द्वारिकाधीश यादव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा,छग राज्य कृषक कल्याण परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र चन्द्राकर, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष तेजन चन्द्राकर, कोमाखान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष पटेल, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि निषाद, जनपद सदस्य जगमोहन चन्द्राकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु महानन्द,राजेश सोनी,प्रा.कृषि सा.स.म. समिति मुनगासेर, सम्हर, बसूलाड़बरी व खोपली के अध्यक्ष क्रमशः राजू चन्द्राकर, करतार सिंह नायक, बालकृष्ण चन्द्राकर एवं जयंती चन्द्राकर, कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष केजू चक्रधारी,पूर्व सोसायटी अध्यक्ष केशव चन्द्राकर के साथ ही समस्त कांग्रेस पदाधिकारीगण सहित बागबाहरा,कोमाखान,गांजर, मुनगासेर, व सम्हर के कार्यकर्ताओं ने लीलाधर चन्द्राकर को फूल मालाओं से लाद दिया और आभार व्यक्त किया। बताते चलें कि लीलाधर चन्द्राकर मनोनीत प्रशासक नियुक्त किये जाने के पूर्व , कृषि साख सहकारी समिति के निर्वाचित अध्यक्ष रहने के अलावा पिछले 10 वर्षों तक संचालक मंडल के सदस्य रहने का उन्हें गौरव प्राप्त है।