डीजे डांस प्रतियोगिता ग्राम सराईपाली( कौहाकुड़ा) में 7 नवंबर से
पिथौरा(newstoday)समीपस्थ ग्राम सराईपाली (कौहाकुड़ा) पिथौरा में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर हमारे डी.जे.डांस प्रतियोगिता का आयोजन 7 नवंबर से किया गया र है। जिसमें प्रवेश शुल्क -एकल डांस में 51 रु. निर्धारित की गई है।
गुप डांस प्रवेश शुल्क 200 रु. प्रथम पुरस्कार 11,000
आकाश अग्रवाल पिथौरा (अधिवक्ता) द्वितीय पुरस्कार 7500 डॉ. रामकुमार पटेल हरदी (भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता) तृतीय पुरस्कार 5500 शुभम कृषि सेवा केन्द्र कौहाकुड़ा चतुर्थ पुरस्कार 3000
युगल डांस प्रवेश शुल्क प्रथम पुरस्कार 3500 रामचन्द्र शर्मा (शर्मा शॉकप पिथौरा) द्वितीय पुरस्कार 2500 भगत जगत दीवान कौहाकुड़ा
तृतीय पुरस्कार 2000
रामशंकर पटेल (किसान कृषि सेवा केन्द्र कौहाकुड़ा) (अग्रवाल मेडिकल कौहाकुड़ा)
चतुर्थ पुरस्कार 1500
गोविंद चौधरी (शिक्षक) जलकी
रामचन्द्र शर्मा (शर्मा शॉकप पिथौरा)
पंचम पुरस्कार 2000
पंचम पुरस्कार 1000
संजू डेली निड्स कौहाकुड़ा जय मेडिकल स्टोर्स कौहाकुड़ा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि :- आकाश अग्रवाल (अधिवक्ता एवं पत्रकार पिथौरा), अमित अग्रवाल (संजय राईस इंडस्ट्रीज जंघोरा) नारायण पटेल (ओम नारायणा फ्यूल्स सराईपाली) विशेष अतिथि :- एस.एन. तिग्गा (शाखा प्रबंधक एसबीआई कौहाकुड़ा), विद्याधर पटेल (सरपंच ठाकुरदियाकला), डॉ. रामकुमार पटेल (एलआईसी अभिकर्ता), रामचन्द्र शर्मा पिथौरा, शुभम पटेल, गोविंद चौधरी, रामशंकर पटेल, भगत जगत दीवान उपस्थित रहेंगे।
आयोजक समिति :- गोविंद पटेल, हरीश पटेल, सुकदेव पटेल, रुपेश साहू, पुन्नुराम पटेल, पुष्कर पटेल, डिगेश पटेल, चमन पटेल, संतोष पटेल, फागुलाल पटेल, सोमनाथ दीवान, गजेन्द्र पटेल, अश्वनी पटेल, किशन पटेल, हरिशंकर पटेल, छविराम पटेल, जय पटेल, संजू पटेल आदि सम्मिलित।
पिथौरा से बागबाहरा रोड पर 8 कि.मी. में कौहाकुड़ा के समीप ग्राम सराईपाली स्थित है। डांस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागी निम्नांकित व्यक्तियों के नंबर पर संपर्क कर अपनी एंट्री करवा सकते हैं।
गोविंद पटेल गो. 9826169607 रूपेश साहू मो. 9343531004 पुष्कर पटेल मो. 9977301247 हरीश पटेल मो. 9165470350