12 वी किश्त के बाद पीएम किसान योजना में हुए बड़े बदलाव,जान लीजिए : स्मिता चन्द्राकर - newstodaylive

Breaking

Translate

Post Top Ad

Friday, November 4, 2022

12 वी किश्त के बाद पीएम किसान योजना में हुए बड़े बदलाव,जान लीजिए : स्मिता चन्द्राकर


 12 वी किश्त के बाद पीएम किसान योजना में हुए बड़े बदलाव,जान लीजिए : स्मिता चन्द्राकर

बागबाहरा(newstoday)पीएम सम्मान निधि की 12 वी किश्त किसानों के खाते के लिए दीपावली जे पहले जारी हो गई है। इसके बाद भी अगर किसी किसान को सम्मान निधि नही मिल पाई  है या  निधि संबंधी कोई अन्य अड़चन आ रही है ,किसी अन्य खाते में मंगानी है तो ऐसे किसान  ब्लॉक स्तर पर जनपद पंचायत कार्यलय में बने हेल्प डेस्क से समाधान करा सकते है।जनपद पंचायत कार्यलय में बने हेल्प डेस्क पर सप्ताह में दो बार प्रति बुधवार व प्रति शुक्रवार पर कार्य दिवस में पहुंच कर समाधान कराया जा सकता है

बागबाहरा जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर ने बताया कि ग्रामों में उनके भ्रमण के दौरान किसानों से शिकायत मिली कि उन्हें किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल रही है तो उनके द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों को बुलाकर जानकारी लेने पर मालूम चला कि  ब्लॉक में करीब 8000 किसानों के खातों में 12 वी किस्त की राशि नहीं पहुंची है,कहाँ अटक गई है? पीएम किसान का पैसा कब आएगा ? ऐसे तमाम सवालों से घिरे जनपद के 10 हज़ार से अधिक किसानों के मन में सवाल उठ रहे है । बल्कि खेत से खलिहान और चौक चौराहों  के बीच यह चर्चा आम है।दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है।इसके साथ ही राज्य सरकार  फिजिकल वेरिफिकेशन भी करा रही है ताकि पात्रों को ही इस योजना का लाभ मिले। इस वजह से किश्त जारी होने में देरी हो रही है।

जपंअध्यक्ष श्रीमती स्मिता का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  गरीब छोटे किसानों के कृषि कार्य के लिए सहायतार्थ किसान सम्मान निधि योजना से हजारों किसानों को वंचित होते देख कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सप्ताह में 2 दिन बुधवार और शुक्रवार को जनपद कार्यालय में शिविर लगाकर स्टॉप पेमेंट व अन्य त्रुटि को सुधार करने कार्यक्रम तय हुआ है ।किसान सम्मान निधि से वंचित किसान भाइयों से आग्रह कर उन्होंने कहा कि बागबाहरा जनपद कार्यालय के हेल्प डेस्क पर आकर अपनी समस्या का निराकरण कराएं। हर सप्ताह में प्रति  बुधवार व प्रति शुक्रवार को 500 से अधिक किसानों के खाते का त्रुटि सुधार किया गया है।

Post Top Ad

ad inner footer