भाजपा नेत्री स्मिता के तीखे सवाल, गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की मांग
बागबाहरा(newstoday) Nic द्वारा सॉफ्टवेयर में की गई गड़बड़ी से आहत बागबाहरा विकास खंड के ग्राम खट्टी व ग्राम सेनभाटा के निर्दोष किसानों को 31 अक्टूबर के अंतिम दिवस पर सडको पर उतर कर प्रशासन को कटघरे पर खड़ा करते हुए पूछा है कि पिछले एक माह से दर दर गुहार कर रहे पीड़ित किसानों को धरना प्रदर्शन करने के लिये 31 अक्टूबर के अंतिम दिवस पर क्यों विवश होना पड़ा और इसके बाद ही प्रशासन हरकत में आया और सॉफ्टवेयर में सुधार किया गया। जानबूझ कर की गई साफ्टवेअर में गड़बड़ी को लेकर संबंधित अधिकारियों को इस प्रयोजित गड़बड़ी पर भाजपा नेत्री जपं अध्यक्ष स्मिता चन्द्राकर ने तीखे सवाल किए है। भाजपा नेत्री ने सत्ताधीशों पर आरोप लगाया कि वह इस दौरान क्यों कुंभकरणीय नींद सोता रहा और किसान करहाते रहे। उन्होंने कहा सॉफ्टवेयर में की गई गड़बड़ी मानवीय भूल नही, भ्र्ष्टाचार का नतीजा है अन्यथा एक माह सुधार करने के लिए पर्याप्त समय था। उन्होंने शासन पर तंज कसते हुए कहा , कुशल एवं संवेदनशील नेतृत्व लोकतंत्र में ज़रूरी होता है, अगर यह नेतृत्व छलावा निकला और जनता को समझ आने के बाद वह बहुमत के सामने कुछ नही कर पावेगा। इसलिए जनता की समस्याओं का ध्यान रखना होगा।